BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: “इंडिया से होगा….”- बीच सड़क में एक फैन से भिड़े हारिस रऊफ, पत्नी ने की रोकने की कोशिश और फिर…..

VIDEO: “इंडिया से होगा….”- बीच सड़क में एक फैन से भिड़े हारिस रऊफ, पत्नी ने की रोकने की कोशिश और फिर…..

VIDEO: “इंडिया से होगा….”- बीच सड़क में एक फैन से भिड़े हारिस रऊफ, पत्नी ने की रोकने की कोशिश और फिर…..

Haris Rauf (Photo Source: X/Twitter)

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज राउंड के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है, दिग्गज खिलाड़ी टीम में बड़े बदलाव चााहते हैं। वहीं फैंस बाबर आजम को कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन से बुरी तरह झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।

फैन को मारने के लिए दौड़े Haris Rauf

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक फैन अमेरिका में बीच सड़क में हारिस रऊफ (Haris Rauf) को ताना मारते हुए नजर आ रहा है। फैन ही यह हरकत देखकर हारिस रऊफ आगबबूला हो जाते हैं और फैन पर बुरी तरह से चिल्लाना शुरु कर देते हैं। हारिस का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वो फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं।

हारिस की पत्नी और वहां मौजूद लोग हारिस रउफ (Haris Rauf) को रोकते हैं। लेकिन वह तब भी फैन के पास पहुंच जाते हैं, और उसके साथ बातूनी लड़ाई शुरु कर देते हैं। इस दौरान कुछ लोग हारिस रऊफ को पीछे से पकड़े हुए भी नजर आए। वीडियो में हारिस रऊफ जोर से उस फैन को चिल्ला कर बोलते हैं कि इंडिया से होगा, जिसके बाद फैन बोलता है, पाकिस्तान से हूं

यहां देखें हारिस रऊफ का वीडियो-

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद फैंस का गुस्सा किसी से छुपा नहीं है। इसका एक और नजारा हारिस रउफ के वायरल वीडियो से देखने को मिल गया है।

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा शर्मनाक

पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के पहले दो मैचों में अमेरिका और भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ही टीम के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई थी। टीम ने कनाडा को हराकर सुपर-8 की उम्मीदें जिंदा रखी। लेकिन फिर अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम ने जैसे-तैसे 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद भी टीम की काफी ज्यादा आलोचना हुई है।

Exit mobile version