KKR (Image Credit- Twitter X)
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेलने के लिए, आज 22 मई को चेन्नई पहुंच गई है। गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच 26, मई रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं इस महत्वपूर्ण मैच के लिए केकेआर चेन्नई पहुंच गई है। साथ ही कोलकाता टीम के चेन्नई पहुंचने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो को केकेआर के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में हेड कोच चंद्रकांत पंडित, मेंटर गौतम गंभीर, कप्तान श्रेयस अय्यर समेत टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने होटल चैक इन कर लिया है।
देखें केकेआर के चेन्नई पहुंचने की वीडियो
Touchdown Chennai to land the final punch 👊 pic.twitter.com/DIx3QLAzn5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 23, 2024
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले क्वालिफायर मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी कमाल की थी।
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 58 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं कुछ ऐसी ही पारी की उम्मीद अब केकेआर फैंस को अय्यर से आईपीएल फाइनल में होगी। अगर फाइनल में श्रेयस का बल्ला बोला तो केकेआर को तीसरी बार आईपीएल ट्राॅफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
क्वालिफायर 2 की विजेती से भिड़ेगी KKR
बता दें कि अब केकेआर का आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में क्वालिफायर 2 की विजेता टीम से होगा। दूसरा क्वालिफायर कल 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी, और इस मैच के दौरान उन्हें जीत के मूमेंटम का फायदा मिल सकता है।