BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: अश्विन की जादुई स्पिन, सिराज का गजब का कैच, कुछ इस तरह से दोनों ने मिलकर दिखाया शाकिब को पवेलियन का रास्ता

VIDEO: अश्विन की जादुई स्पिन, सिराज का गजब का कैच, कुछ इस तरह से दोनों ने मिलकर दिखाया शाकिब को पवेलियन का रास्ता

VIDEO: अश्विन की जादुई स्पिन, सिराज का गजब का कैच, कुछ इस तरह से दोनों ने मिलकर दिखाया शाकिब को पवेलियन का रास्ता

Mohammad Siraj Catch. (Photo Source: BCCI)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में दो दिनों का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया, वहीं मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम की ओर से गजब की फील्डिंग देखने को मिली। पहले मोहम्मद सिराज की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने कवर्स की दिशा में एक हाथ से लाजवाब कैच लपका।

कप्तान रोहित के इस फुर्ती को देख सिराज भी मोटिवेट हुए। उन्होंने इसके बाद आर अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन का एक शानदार कैच पकड़ा। मोहम्मद सिराज के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिराज ने यह कैच बांग्लादेश की पारी के 56वें ओवर में पकड़ा। दिन का पहला ओवर लेकर आए आर अश्विन ने आखिरी गेंद पर अपनी जादुई स्पिन में शाकिब को फंसाया।

दरअसल आर अश्विन ने गेंद को हवा में फ्लाइट करवाया और  शाकिब ने कदमों का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश। शाकिब गेंद को बल्ले से पूरी तरह कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। इसके बाद मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज ने पहले अपनी कैप उतारी उसके बाद पीछे जाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने अंत में पीछे की ओर उलटी डाइव लगाई, गेंद उनके उलटे हाथ में जाकर फंसी।

यहां देखिए मोहम्मद सिराज का वो वीडियो

बात मुकाबले की करें तो, पहले दिन 35 ओवर के बाद खेल को खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खत्म कर दिया गया था। इसके बाद दूसरे दिन बारिश ने कहर बरपाया, वहीं तीसरे दिन मैदान की हालत ख़राब होने की वजह से मैच नहीं हो पाया। तीसरे दिन तो दोनों टीमें मैदान तक में नहीं आई थी।

अंपायरों ने तीन बार निरीक्षण किया, मगर मैदान खेलने के लिए फिट नहीं पाया गया। इस वक्त चौथे दिन का खेल जारी है और बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई। वहीं जडेजा ने खालिद महमूद को आउट कर अपना 300वां विकेट पूरा किया।

Exit mobile version