Arshad Nadeem & Pakistan Team (Photo Source: X/Twitter)
Paris Olympics 2024: मेन्स जैवलीन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नदीम ने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया है, यह थ्रो ओलंपिक का ऑल-टाइम रिकॉर्ड बन चुका है। भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता, वहीं ग्रेनाडा के पीटर्स एंडरसन ने 88.54 मीटर का थ्रो कर ब्रॉन्ड मेडल जीता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर फुले नहीं समां रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान-ए टीम के खिलाड़ी होटल रूम में जमकर जश्न मना रहे हैं।
यहां देखें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किया गया वीडियो-
Congratulations Arshad Nadeem! The whole nation is proud of your historic Olympic Gold Medal 🥇🌟
▶️ Pakistan Shaheens players react to Arshad’s remarkable achievement at #Paris2024 pic.twitter.com/ambuGaEnP7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 8, 2024
वीडियो में सरफराज अहमद, उमर गुल, युवा खिलाड़ी मोहम्मद हुरिया और कई सारे खिलाड़ी अरशद नदीम की जीत पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने वीडियो में नदीम को जीत की बधाई देते हुए खास संदेश भी दिया है।
एक गोल्ड मेडल से पूरे देश का मूड बदल गया- शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को जीत की बधाई दी है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा,
अचानक ही इस शेरे के बेटे ने पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिला दिया। क्या खिलाड़ी है अरशद आपने इसे अपने दम पर कड़ी मेहनत और क्षमता से हासिल किया है। आपको, पाकिस्तान को बहुत-बहुत बधाई। एक गोल्ड मेडल से पूरे देश का मूड बदल गया।
So proud of you @ArshadOlympian1 . Jo khushiyaan aap nay hamari udaas qom ko di hain, is ka koi comparison nahi hai. pic.twitter.com/iiCnaOsCPO
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 8, 2024
वहीं, दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अविश्वसनीय उपलब्धि अरशद नदीम, आपने सूखे को तोड़ दिया है और पाकिस्तान को गौरवान्वित किया है। 92.97 मीटर इतिहास में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा। इस उपलब्धि के लिए बधाई।”
– Incredible achievement #ArshadNadeem you’ve broken the drought & made Pakistan proud 🇵🇰 🪙 92.97m will be etched in history forever 🔥
Congratulations on this monumental feat 👏🏼 #IamGAME #ArshadNadeem #PakistanAtOlympics pic.twitter.com/pVKG4Eap4E— Wasim Akram (@wasimakramlive) August 8, 2024
पाकिस्तान के मौजूदा व्हाइट-बॉल क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा, “30 सालों के लंबे समय के बाद, गोल्ड पाकिस्तान में वापस आ गया है। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई।”
A post shared by Babar Azam (@babarazam)