Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली मैदान पर अपनी मजेदार हरकतों के लिए जाने जाते हैं और उनके डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग फैनबेस तैयार कर लिया है। पिछले कुछ मैचों में कोहली अपनी हरकतों से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आए हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. कोहली को बाउंड्री के पास डांस करते हुए देखा गया।
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जहां एक ओर विकेट निकालने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कोहली मैदान पर मस्ती के मूड में नजर आए। विराट कोहली ने मैदान पर डांस किया और उनका ये डांस शायद ओवर के दौरान ब्रेक का समय है जिसमें कोहली अपने बेहतरीन डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने मैदान पर बज रहे गाने पर शानदार मूव दिखाए और यह फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
यहां देखिए विराट कोहली का वो डांस वीडियो
Always entertains fans .
Crazy Dance by King Virat Kohli ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/qRhttS1ye9
— RavY* (@Ra__Virat) October 11, 2023
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम इंडिया ने उसे शुरुआती झटके दे दिए इसके बाद हालांकि अजमतुल्लाह और शाहिदी ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। अफगानिस्तान की टीम फ़िलहाल भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखती हुई नजर आ रही है।
वहीं कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फैंस यही चाहेंगे कि किंग कोहली का उम्दा फॉर्म पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसे जारी रहे।
गौरतलब है कि कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी ग्राउंड से की थी, तब इसे फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था। यह कोहली का होम ग्राउंड है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मौसम पूर्वानुमान और एकाना स्टेडियम, लखनऊ की पिच रिपोर्ट