BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: अपनी अजीबोगरीब एक्शन की वजह से सुर्खियों में आए रियान पराग, अंपायर ने दी ये सजा

Riyan Parag (Photo Source: X)

टीम इंडिया के युवा उभरते हुए ऑलराउंडर रियान पराग हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के दौरान एक बार फिर रियान पराग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। इस बार रियान अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते चर्चा में आए। जब भी रियान पराग के हाथों में गेंद आती है तो वह कुछ ना कुछ नया करने के प्रयास करते रहते हैं, कभी वह मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास करते हैं तो कभी अपनी स्पीड से बल्लेबाज को चौंका देते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान तो उन्होंने हद ही पार कर दी। उन्होंने विकेट के बाहर जाकर गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया। यह घटना बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग कुछ अलग करने का विचार कर रहे थे। उन्होंने मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह को चौंकाना चाहा, मगर इस चक्कर में वह अपनी ही फजीहत करा बैठे।

यहां देखिए रियान पराग की अतरंगी गेंदबाजी का वीडियो

दरअसल, बल्लेबाज को सरप्राइज करने के प्रयास में रियान पराग विकेट से इतना दूर चले गए कि अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। इसके बाद उन्होंने ये गलती नहीं दोहराई। रियान पराग के इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

What was that Riyan Parag ? 🤣🤣#INDvsBAN pic.twitter.com/JAOTn2mLZM

— sajid (@NaxirSajid32823) October 9, 2024

हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लिया और उन 7 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई जिन्होंने कल के मैच में कम से कम एक विकेट चटकाया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी फॉर्मेट की एक पारी में 7 भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाई हो।

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतक के दम पर मेहमानों को 222 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 ही रन बना पाई। भारत ने 86 रनों से यह मैच जीत तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

Exit mobile version