BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: “अगर मैंने मारा ना तो….”- Orry की वजह से अब फैंस के निशाने पर आए सहवाग, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

VIDEO: “अगर मैंने मारा ना तो….”- Orry की वजह से अब फैंस के निशाने पर आए सहवाग, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

VIDEO: “अगर मैंने मारा ना तो….”- Orry की वजह से अब फैंस के निशाने पर आए सहवाग, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

Virender Sehwag (Photo Source: X/Twitter)

22 मार्च 2024 को IPL के 17वें सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हराकर एक आसान जीत दर्ज की। इस मैच के लिए ब्रॉडकास्टर ने कई तरह की तैयारियां की थी। इसी कड़ी में जियो सिनेमा ने लाइव शो में फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रहान अवत्रामणि उर्फ ​​’Orry (ऑरी)’ को बुलाया था।

CSK और RCB के मुकाबले से पहले जिओ सिनेमा पर लाइव मैच सेंटर के दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बॉलीवुड मॉडल ऑरी को कुछ ऐसा कहा जिसकी लोग काफी आलोचना कर रहे हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वीरेंद्र सहवाग की आलोचना

दरअसल शो के दौरान ऑरी ने कहा कि, “ये सूट ना बहुत महंगा है। इस में स्पोर्ट्स नहीं खेल सकते तो मैं आपको बाद में सिग्नेचर शॉट दिखाऊंगा।” इसके बाद फिर एंकर ने सहवाग से कहा कि, “आप अपना पसंदीदा सिग्नेचर शॉट दिखाना चाहते हैं?” वहीं पर सहवाग ने कहा कि: “मैं मारा तो इन्हें बाहर ही भेजूंगा” सहवाग के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

वहीं अब इस मैच की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार की रात नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में IPL 2024 की पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में CSK ने RCB को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।

जवाब में CSK ने इस लक्ष्य को आसानी से 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। CSK के लिए डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों पर 37 रन ठोके, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 तो डेरिल मिचेल ने 22 रनों की पारी खेली। अंत में दुबे और जडेजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जडेजा 25 तो दुबे 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Exit mobile version