BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Venkatesh Iyer ने अपनी गेंदबाजी से पलटा पूरा मैच, विरोधियों के जबड़े से छीनी जीत

Venkatesh Iyer ने अपनी गेंदबाजी से पलटा पूरा मैच विरोधियों के जबड़े से छीनी जीत

Venkatesh Iyer ने अपनी गेंदबाजी से पलटा पूरा मैच विरोधियों के जबड़े से छीनी जीत

Venkatesh Iyer (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड में जारी वनडे कप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, इसी लिस्ट में अब Venkatesh Iyer का नाम जुड़ गया है। जहां ये ऑलराउंडर हाल ही में खेले गए मैच में अपने बल्ले से तो कमाल नहीं कर पाया, लेकिन अय्यर ने गेंदबाजी से ऐसा मैच पलटा की हर कोई एक बार के लिए हैरान रह गया।

किस टीम से खेल रहे हैं Venkatesh Iyer?

ऑलराउंडर Venkatesh Iyer इस वनडे कप में Lancashire टीम से खेल रहे हैं, 14 अगस्त के दिन Lancashire टीम ने Worcestershire के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दौरान Lancashire ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे, जिसके जवाब में Worcestershire टीम 234 रन बना पाई और आखिर में अय्यर ने मैच में अपनी टीम की कमाल तरीके से वापसी करवाते हुए जीत की कहानी लिखी थी।

Venkatesh Iyer ने की Lancashire टीम के लिए जादुई गेंदबाजी 

*Worcestershire टीम को Lancashire के खिलाफ चाहिए थे 12 गेंदों पर 16 रन
*Worcestershire के गिर गए थे 8 विकेट, तभी 49वां ओवर Venkatesh आए डालने
*अय्यर ने शुरूआत में दे डाले थे जमकर रन, लेकिन आखिरी की 2 गेंदों पर पलट दिया मैच।
*वेंकटेश ने आखिर की 2 गेंदों पर लिए 2 विकेट, जिसके बाद 3 रन से जीती Lancashire 

कुछ इस तरह मैच पलटा था Venkatesh Iyer ने

View this post on Instagram

A post shared by Lancashire Cricket (@lancashirecricket)

टीम ने इस खिलाड़ी के एक और पोस्ट किया था शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Lancashire Cricket (@lancashirecricket)

भारत के खिलाड़ी चमक रहे हैं इस टूर्नामेंट में

दूसरी ओर इंग्लैंड में जारी इस वनडे कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी चमक रहे हैं, जहां अय्यर ने अपनी टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी। उसक के अलावा अपना पहला मैच खेलते ही चहल ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे, दूसरी ओर शॉ के साथ-साथ रहाणे लगातार इस टूर्नामेंट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों का काम आसान कर रहे हैं। वहीं इस वनडे कप में दमदार प्रदर्शन कर कई खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक रहे हैं, साथ ही फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ियोंं का प्रदर्शन देख काफी ज्यादा खुश हैं।

Exit mobile version