Vaibhav Sooryavanshi (Image Credit- Twitter X)
ACC U19 Asia Cup, 2024: यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 6 दिसंबर, शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
तो वहीं इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान 13 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) का तूफान देखने को मिला है। बता दें कि भारत की पारी के दूसरे ओवर में युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका टीम के खिलाफ चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए कुल 31 रन ठोक दिए।
वैभव की इस तूफानी बल्लेबाजी की वजह से ना सिर्फ भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मूमेंटम मिला, बल्कि श्रीलंका से मिले 174 रनों के लक्ष्य को भी हासिल करने में बहुत मदद मिली। मुकाबले में युवा खिलाड़ी ने 36 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।
देखें वैभव सूर्यवंशी द्वारा दूसरे ओवर में ठोके गए 31 रन की वीडियो
Vaibhav Sooryavanshi is making the Lankans tremble 💪
The 13-year-old scores 3️⃣1️⃣ runs in the 2️⃣nd over against 🇱🇰 in the #ACCMensU19AsiaCup Semi-Final 🔥
Watch #SLvIND, LIVE on #SonyLIV 📲 pic.twitter.com/ppIdd1BXA8
— Sony LIV (@SonyLIV) December 6, 2024
श्रीलंका बनाम भारत अंडर- 19 मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंकाई टीम ने 46.2 ओवरों में 173 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए शरुजन शनमुगननाथन ने 42 और लकविन अबेयसिंघे ने 69 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो चेतन शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा किरन चोरमिले और आयुष मातरे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा युधजीत गुहा और हार्दिक राज को 1-1 सफलता मिली।
इसके बाद भारत ने श्रीलंका से मिले 174 रनों के आसान टारगेट को, 21.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे ने 34 और वैभव सूर्यवंशी ने 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों का योगदान दिया, तो मोहम्मद अमान 25* और केपी कार्तिकेय 11* रन बनाकर नाबाद रहे।