Donuru Ananya Reddy and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के एक नामी-गिनामी स्पोर्ट्सपर्सन हैं। कोहली की फैन फाॅलोइंग दुनियाभर में मौजूद है। 35 वर्षीय क्रिकेटर की फिटनेस, अनुशासन, निडरता और लड़ने की मानसिकता ही है, जो उन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले एथलीट में से एक बनाती है। कोहली के इस समय सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर 268 मिलियर फाॅलोअर हैं।
तो वहीं कोहली की लाइफस्टाइल ने ना सिर्फ एथलीट बल्कि कई पेशे के लोग ना सिर्फ प्रभावित हुए हैं, बल्कि उन्हें अपना रोल माॅडल मानते हैं। तो वहीं अब इस लिस्ट में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) की टाॅपर डोनरु अन्नया रेड्डी (Donuru Ananya Reddy) का नाम जुड़ गया है।
अन्नया ने बताया है कि कैसे कोहली उनकी सफलता के पीछे प्ररेणा रहे हैं। बता दें कि अन्नया रेड्डी इस बार की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में कुल तीसरे स्थान पर रही हैं। जबकि पहले नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव और दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं।
Virat Kohli मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं: Donuru Ananya Reddy
बता दें कि ईटीवी के साथ एक इंटरव्यू में यूपीएससी टाॅपर अन्नया रेड्डी ने विराट कोहली को लेकर कहा- विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उनमें प्रेरणा, कभी हार न मानने वाला रवैया और अनुशासन है।
देखें अन्नया रेड्डी का ये इंटरव्यू
UPSC Topper Ananya about #ViratKohli💪👌 pic.twitter.com/gtBJdhPwOR
— N (@ntr_vk_cbn) April 17, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CSE परीक्षा भारत ही नहीं बल्कि विश्व की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को भारत का संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आयोजित करवाता है, जिसमें कुल तीन चरण (प्री, मेन और इंटरव्यू) शामिल होते हैं। इस परीक्षा में टाॅप रैंकिंग होल्डर्स भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), जबकि उसके बाद के उत्तीर्ण छात्र भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चयनित होते हैं।