BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

USA vs PAK मैच के दौरान Babar Azam की ये हरकत हुई कैमरे में कैद, साथी गेंदबाज को बोले घटिया शब्द

USA vs PAK मैच के दौरान Babar Azam की ये हरकत हुई कैमरे में कैद साथी गेंदबाज को बोले घटिया शब्द

USA vs PAK मैच के दौरान Babar Azam की ये हरकत हुई कैमरे में कैद साथी गेंदबाज को बोले घटिया शब्द

Babar Azam (Image Credit- Instagram)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA vs PAK मैच हद से ज्यादा रोमांचक रहा, जहां इस मैच में Babar Azam की कप्तानी वाली टीम बड़े उलटफेर का शिकार हुई और USA ने मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान बाबर आजम का गुस्सा देखने लायक था, साथ ही उनके गुस्से का शिकार टीम का प्रमुख गेंदबाज हो गया था और अब उसका वीडियो फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Super Over में हार गई Babar Azam की टीम

जी हां,  USA vs PAK के मैच का नतीजा Super Over खेलकर आया था, जहां पहले पाकिस्तान ने खेलते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए थे, ऐसे में USA टीम ने भी टक्कर की क्रिकेट खेली और 20 ओवर में 159 बना डाले। जिसके बाद Super Over हुआ, जिसमें USA टीम ने 18 रन बनाए और पाक टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA टीम की ये लगातार दूसरी जीत है और इससे पहले इस टीम ने कनाडा को भी मात दी थी, वहीं USA का सामना टीम इंडिया से 12 जून को होगा।

Babar Azam ने मैदान पर दी जो गंदी-गंदी गालियां…

*पाकिस्तान टीम की हार के बीच कप्तान Babar Azam का वीडियो हुआ वायरल।
*USA के खिलाफ आखिरी गेंद पर Haris Rauf को पड़ गया था एक चौका।
*जिसके बाद मैच गया था सुपर ओवर में, ये देख भड़क गए थे कप्तान बाबर आजम।
*जिसके बाद उन्होंने Rauf को दी जमकर गालियां, निकाला अपना सारा का सारा गुस्सा।

इस वीडियो में नजर आया Babar Azam का गुस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

जीत के बाद क्या बोले USA टीम के कप्तान?

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

2022 में भी पाकिस्तान टीम हुई थी उलटफेर का शिकार

साल 2022 में भले ही पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, लेकिन उस समय भी ये टीम उलटफेर का शिकार हो गई थी। जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 में Zimbabwe टीम ने पाकिस्तान को मात देते हुए इतिहास रच दिया था, Zimbabwe ने बाबर की टीम के खिलाफ ये मैच सिर्फ 1 रन से जीता था।

Exit mobile version