BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

USA टीम की जीत के बाद वहां के लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सड़क पर दौड़-दौड़कर मनाया जश्न

USA टीम की जीत के बाद वहां के लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सड़क पर दौड़-दौड़कर मनाया जश्न

USA टीम की जीत के बाद वहां के लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सड़क पर दौड़-दौड़कर मनाया जश्न

Fans (Image Credit- Instagram)

USA टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया है, वहीं इस जीत के बाद टीम का जश्न भी देखने लायक था। दूसरी ओर अमेरिका के लोगों पर भी क्रिकेट का बुखार चढ़ने लगा है, जिसका नजारा कल हुए मैच के बाद देखने को मिला और अब उससे जुड़ा एक वीडियो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है।

अलग-अलग देशों के खिलाड़ी हैं USA टीम

जी हां, पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत अपने नाम करने वाली USA टीम में अलग-अलग देशों से खिलाड़ी है, जहां इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारत से हैं। जहां इस लिस्ट में हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, Saurabh Netravalkar जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं टीम के कप्तान यानी की Monank Patel भी गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं, तो न्यूजीलैंड टीम से कई सालों तक खेल चुके Corey Anderson भी इसी टीम का हिस्सा हैं।

फैन्स क्रेजी हो गए थे USA टीम की जीत देखकर

*USA टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक शानदार वीडियो।
*जहां अपनी टीम की जीत देख अमेरिका के लोगों ने सड़कों पर मनाजा जमकर जश्न।
*ये फैन्स लगा रहे थे अपनी टीम के नारे, साथ ही इनके हाथों में था अमेरिका का झंडा।
*बड़ी Screen में टीम की जीत देख कुछ फैन्स हुए क्रेजी, देखने लायक था वो नजारा भी।

USA टीम की जीत के बाद फैन्स का ये रिएक्शन हुआ वायरल

इस जीत को सालों तक याद रखेगी अमेरिका की टीम

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

कौन हैं सुपर ओवर डालने वाले Saurabh Netravalkar?

वहीं USA टीम की तरफ से Saurabh Netravalkar ने Super Over डाला था, इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान टीम को 19 रन नहीं बनाने दिए। वहीं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले Saurabh Netravalkar का जन्म मुंबई में हुआ था, साथ ही उन्होंने भारत से घरेलू क्रिकेट भी खेला है। वहीं साल 2010 में वो टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं, उस समय उनके साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों ने ये वर्ल्ड कप खेला था। लेकिन भारत से लगातार मौका ना मिलने के बाद वो अमेरिका चले गए थे और आज नतीजा सभी के सामने है।

Exit mobile version