UPT20 League (Image Credit- Twitter)
UPT20 League: उत्तरप्रदेश में आखिरकार आज 20 अगस्त, रविवार को क्रिकेट के नए अध्याय का उदय हो ही गया। बता दें यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन की आधिकारिक तौर पर आज घोषणा कर दी गई है। लखनऊ के ग्रैंड ताज महल में हुए समारोह में टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के नाम, जर्सी, थीम साॅन्ग और ट्राॅफी का अनावरण किया गया।
बता दें कि यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन में कुल छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जिनके नाम है गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्रा, लखनऊ फाल्कन, मेरठ मैवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स। तो वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर डीएस चौहान भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर यूपी टी-20 लीग के शुरू होने पर राजीव शुक्ला ने कहा- मैं काफी रोमांचित और खुश हूं कि यूपी टी-20 लीग की शुरूआत हो ही गई। हम लंबे समय से खुद की लीग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे थे क्योंकि इसकी भारी मांग थी।
यूपी में काफी आबादी के चलते बहुत सारे खिलाड़ियों को एडजस्ट करना और उनके टैलेंट को मौके देना हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती थी। हर टीम में 25 खिलाड़ी रखने की शर्त है और यूपी के बेस्ट टैलेंट को सामने लाने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है।
UPT20 League के बारे में अन्य जानकारी
दूसरी ओर आपको यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन के बारे में जानकारी दें 30 अगस्त से इसकी शुरू होने जा रही है और 16 सितंबर को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में यह खत्म होगा। तो वहीं इस टूर्नामेंट में राज्य के खिलाड़ी अपने टैलेंट का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से दगा करने के बाद अब Nitish Rana इस राज्य के घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर