Skip to main content

ताजा खबर

UPT20 लीग 2024 में लगेगा ग्लैमर का तड़का, एक क्लिक में जाने कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल

UPT20 लीग 2024 में लगेगा ग्लैमर का तड़का, एक क्लिक में जाने कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल

UPT20 Tournament (Pic Source-X)

UPT20 लीग 2024 की शुरुआत 25 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यही नहीं इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे।

बता दें, हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को UPT20 टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। कुल 6 टीमों के बीच यह बेहतरीन टूर्नामेंट खेला जाना है। इन 6 टीमों के नाम है लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रा, कानपुर सुपरस्टार, मेरठ मावेरिक्स, नोएडा किंग और गोरखपुर लायंस। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्य पांड्या को अपना जलवा बिखरते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में नेहा कक्कड़, बादशाह और हनी सिंह के आने की भी संभावना है।

इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। UPT20 2024 के ड्राफ्ट में भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उनको लखनऊ फाल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा था।

गत विजेता काशी रुद्रा ने तेज गेंदबाज शिवम मावी पर खूब पैसा खर्च किया। इस युवा खिलाड़ी ने नीलामी में 7 लाख रुपये के बेस प्राइस पर प्रवेश किया था और रुद्रा ने उन्हें 20.50 लाख रुपये में खरीदा। 25 वर्षीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब UPT20 लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

यह है UPT20, 2024 की सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वॉड:

लखनऊ फाल्कंस:

भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, आराध्य यादव, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, विप्रज निगम, अंकुर चौहान, पर्व सिंह, आदित्य कुमार सिंह, प्रशांत चौधरी, कामिल खान, पार्थ पलावत, कीर्ति वर्धन उपाध्याय, शुभांग राज, अक्षु बाजवा, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ कुमार सिंह

गोरखपुर लायंस:

ध्रुव जुरेल, अभिषेक गोस्वामी, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, हरदीप सिंह, सिद्धार्थ यादव, यश दयाल, सौरभ कुमार, अंकित चौधरी, यशु प्रधान, अंकित राजपूत, आर्यन जुरेल, रोहित द्विवेदी, अंश द्विवेदी, विनीत दुबे, कार्तिकेय सिंह , वैभव चौधरी, अक्षदीप नाथ

काशी रुद्रा:

करण शर्मा, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, शिवम मावी, शिवम बंसल, यशोवर्धन सिंह, सुनील कुमार, हर्ष पायल, अजय सिंह, घनश्याम उपाधिया, मनीष सिंह सोलंकी, करण चौधरी, मोहम्मद शवाज, अलमास शौकत, अर्णनव बलियान, वंश, जसमेर धनखड़, प्रिंस यादव

कानपुर सुपर स्टार्स:

समीर रिजवी, विनीत पंवार, मोहसिन खान, शोएब सिद्दीकी, शौर्य सिंह, अंकुर मलिक, इंजमाम हुसैन, आदर्श सिंह, आकिब खान, शुभम मिश्रा, नदीम, ओशो मोहन, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, आसिफ अली, सुधांशु सोनकर , मोहम्मद आशियान, ऋषभ राजपूत

मेरठ मावेरिक्स:

रिंकू सिंह, माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, दिव्यांश जोशी, विजय कुमार, यश गर्ग, मोहम्मद जमशेद आलम, शुभांकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी, शिवेन मल्होत्रा। योगेन्द्र डोयला, दीपांशु यादव, अक्षय सैन

नोएडा सुपर किंग्स:

नितीश राणा, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, बॉबी यादव, मो. शारिम, काव्या तेवतिया, पीयूष चावला, मो. अमान, नमन तिवारी, शानू सैनी, अजय कुमार, विशाल पांडे, राहुल राजपाल, मानव सिंधु, राहुल राज, शिवम सारस्वत, कुणाल त्यागी, कार्तिकेय यादव

আরো ताजा खबर

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, मोहम्मद शमी जल्द करने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, मोहम्मद शमी...

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram) Prithvi Shaw इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को भी सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा...

Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित भारतीय टीम, संजू-सूर्या को नहीं दी जगह

Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X) Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय...

संजय बांगर को है पूरी उम्मीद, अगर मिला मौका तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह दो खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जीत लेंगे सभी फैंस का दिल

Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter) भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को चुन लिया है। संजय...