BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Updated WTC Points Table: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने कर दिया बड़ा उलटफेर, देखें अब कौन टॉप पर?

Updated WTC Points Table: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने कर दिया बड़ा उलटफेर, देखें अब कौन टॉप पर?

Updated WTC Points Table: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने कर दिया बड़ा उलटफेर, देखें अब कौन टॉप पर?

PAK vs BAN (Photo Source: Getty Images)

Updated WTC Points Table after PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांचवें दिन खत्म हुआ। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट खोकर 448 रन पर घोषित कर दी थी। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए। सभी को लगा की यह मैच ड्रा होगा, लेकिन मैच ने दूसरी पारी में पलटी मारी जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान की टीम को 146 रन पर ऑल आउट कर दिया।

उसके बाद बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी। उन्होंने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा हुआ है।

PAK vs BAN पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ उलटफेर 

बांग्लादेश ने पांच मैचों में दो जीत के साथ WTC अंक तालिका में पाकिस्तान को पछाड़कर छठा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपने 5 मैचों में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल किया और 40% PTC के साथ पॉइंट्स टेबल में बैठे हैं।

वहीं, पाकिस्तान की टीम छह से गिरकर सीधे आठवें स्थान पर आ गई है। उन्होंने 6 मैचों में 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड शामिल है।

इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टॉप 4 स्थान हासिल किया है। बता दें कि,  अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा।

Updated WTC Points Table after PAK vs BAN 1st Test

WTC 2023-25 ​​अंक तालिका 

रैंक टीमें मैच जीत हार ड्रा डेड अंक पीटीसी
1 भारत 9 6 2 1 2 74 68.52
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 10 90 62.50
3 न्यूजीलैंड 6 3 3 0 0 36 50.00
4 इंग्लैंड 14 7 6 1 19 69 41.07
5 श्रीलंका 5 2 3 0 2 24 40.00
6 बांग्लादेश 5 2 3 0 0 24 40.00
7 दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 1 1 28 38.89
8 पाकिस्तान 6 2 4 0 2 22 30.56
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 0 20 18.52
Exit mobile version