Skip to main content

ताजा खबर

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन

इस बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका मेजबानी में खेला जा रहा है, जहां युवा खिलाड़ियों पर क्रिकेट जगत की निगाहें रहने वाली है। तो वहीं आपको बता दें कि अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में कुछ पूर्व और दिग्गज खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जो अपने आप में एक इतिहास बन गया। विराट कोहली, केन विलियमसन, शुभमन गिल आदि का नाम इसमें प्रमुख है।

तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में अंडर-19 क्रिकेट इतिहास के पांच लीजेंड क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब इन्होंने अंडर- 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। तो आइए जानते हैं क्रिकेट के इन पांच लीजेंड क्रिकेटरों के बारे में-

5. रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan)

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन
Ramnaresh Sarwan

Ramnaresh sarwan (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन अपने समय के कुछ शानदार खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाया। वेस्टइंडीज के लिए साल 2000 से 2013 खेलने वाले सरवन ने कैरेबियाई टीम के लिए 11 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले सरवन ने अंडर-19 क्रिकेट खेला था, जिसमें उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया था। वह उस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के मुलेकी निकला के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी थे। उन्होंने 7 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे, और 58.33 की औसत से कुल 175 रन भी बनाए थे।

4. इयोन माॅर्गन (Eoin Morgan)

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन
Eoin Morgan

Eoin Morgon (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग चैंपियन कैप्टन इयोन माॅर्गन भी इस लिस्ट में शुमार हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खेलने से पहले उन्होंने अगस्त 2006 में आयरलैंड के लिए डेब्यू कर लिया था। तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में माॅर्गन नाम का डंका बजाने से पहले, वह श्रीलंका में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2006 में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके थे।

आयरलैंड की ओर से खेलने वाले माॅर्गन ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 67.60 की औसत से कुल 338 रन बनाए थे, और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। माॅर्गन ने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

3. एलिस्टर कुक (Alastair Cook)

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन
Alastair Cook

Alastair Cook (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व सर एलिस्टर कुक के नाम से पहचाने जाने वाले एलिस्टर कुक भी उन दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम बनाने से पहले अंडर-19 क्रिकेट में अभी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी।

गौरतलब है कि कुक ने साल 2004 में हुए अंडर क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी। इस टूर्नामेंट में कुक ने 7 मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 383 रन बनाए थे। साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

2. ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन
Graeme Smith

Graeme Smith (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार ग्रीम स्मिथ ने करीब 11 साल तक प्रोटीज टीम की सेवा की। साथ ही उन्हें इस दौरान टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला।

लेकिन क्या आपको पता है कि साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने से पहले स्मिथ साल 2000 में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में 79.27 की औसत से कुल 348 रन बनाए थे।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन
Chris Gayle

Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने भी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के लिए करीब 21 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गेल को कैरेबियाई टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। तो वहीं वह साल 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम बनाने से पहले गेल ने 1998 में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी। जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में 7  मैचों में धमाकेदार अंदाज से कुल 364 रन बनाए थे, और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

আরো ताजा खबर

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, मोहम्मद शमी जल्द करने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, मोहम्मद शमी...

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)Prithvi Shaw इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को भी सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा है।...

Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित भारतीय टीम, संजू-सूर्या को नहीं दी जगह

Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय टीम...

संजय बांगर को है पूरी उम्मीद, अगर मिला मौका तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह दो खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जीत लेंगे सभी फैंस का दिल

Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter) भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को चुन लिया है। संजय...