Under-19 Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter X)
Under-19 Asia Cup 2023: जारी अंडर 19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच कल 15 दिसंबर को यूएई और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तो दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई में खेला गया।
बता दें कि इन सेमीफाइनल मैचों में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पहले सेमीफाइनल में यूएई ने पाकिस्तान को 11 रनों से हराकर चौंकाया, तो वहीं बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं। तो वहीं अब यूएई और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 दिसंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
यूएई बनाम पाकिस्तान, पहले सेमीफाइनल मैच का हाल:
मैच के बारे में आपको बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 47.5 ओवर में कुल 193 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। यूएई के लिए आर्यंश शर्मा ने 46 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं जब पाकिस्तान यूएई से मिले 194 रनों का पीछा करने उतरी तो वह 49.3 ओवर में मात्र 182 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 11 रनों से गंवा दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान व विकेटकीपर साद बैग ही 50 रनों की सर्वोच्च पारी खेल पाए।
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरे सेमीफाइनल मैच का हाल:
दूसरे सेमीफाइनल मैच के बारे में आपको बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 42.4 ओवर में मात्र 188 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत के लिए मुशीर खान ने 50 तो मुरुगन अभिषेक ने 62 रन बनाए।
तो वहीं जब बांग्लादेश भारत से मिले 189 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए अरीफुल इस्लाम ने 94 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो अहरार आमीन ने 44 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- IND-W vs ENG-W: एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दर्ज की 347 रनों से बड़ी जीत