BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

UAE के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Blair Tickner की जगह इस खिलाड़ी को मिली न्यूज़ीलैंड टीम में जगह

UAE के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Blair Tickner की जगह इस खिलाड़ी को मिली न्यूज़ीलैंड टीम में जगह

UAE के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Blair Tickner की जगह इस खिलाड़ी को मिली न्यूज़ीलैंड टीम में जगह

Jacob Duff (Photo Source: Twitter)

UAE और न्यूजीलैंड (UAE vs NZ) के बीच इस माह से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी दुबई करेगा। बता दें कि पहला T20I गुरुवार यानी 17 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व टिम साउदी (Tim Southee) करेंगे। वहीं इस दौरे के बाद कीवी टीम जॉस बटलर की टीम के खिलाफ चार टी-20 और चार वनडे मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी।

बता दें UAE के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए जैकब डफी (Jacob Duffy) को कीवी टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को शुरुआत में यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मैनेजमेंट ने अब उनकी जगह उनके साथी तेज गेंदबाज जैकब डफी को टीम में जगह दी है।

न्यूजीलैंड मैनेजमेंट ने यह फैसला इसलिए किया ताकि टिकनर को अपनी पत्नी और नवजात बेटी के साथ हॉक्स बे में घर पर रहने की अनुमति मिल सके और वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने दी है।

वहीं जैकब डफी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 10 टी20 मैच खेले हैं और 7.43 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार कीवी टीम के लिए इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेला था।

हम ब्लेयर टिकनर का पूरा समर्थन करते हैं- गैरी स्टीड

ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए गैरी स्टीड ने कहा कि, हमारा माहौल पारिवारिक है और ब्लेयर से बात करने के बाद हम घर पर रहने के लिए उनका पूरा समर्थन करते हैं। बच्चे का जन्म एक विशेष समय होता है और हमें खुशी है कि हम इस मामले में ब्लेयर की मदद कर पाएंगे। जैकब पहले भी कई ब्लैककैप टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर हमेशा खुद को अच्छी तरह से साबित किया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उनके पास अच्छा स्किल और अनुभव है और हम दुबई में अपनी टीम में उनका स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने UAE के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को आराम दिया है। फिन एलन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है। हालांकि, टिम साउदी की अगुवाई वाली टीम में जिमी नीशम, टिम सेफर्ट, मार्क चैपमैन और मिचेल सेंटनर जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं।

यहां पढ़ें: IND vs WI 5th T20 Stats Review: पांचवें टी-20 में खिलाड़ियों ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, यहां देखें सभी आंकड़े

Exit mobile version