BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

U19 World Cup 2024 Semi-final: भारत से रोमांचक हार के बाद फूट-फूट कर रोए थे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

U19 World Cup 2024 Semi-final: भारत से रोमांचक हार के बाद फूट-फूट कर रोए थे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

U19 World Cup 2024 Semi-final: भारत से रोमांचक हार के बाद फूट-फूट कर रोए थे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

India U19 vs South Africa U19, Semi-Final 1 (Image Credit- Twitter X)

U19 World Cup 2024 Semi-final: जारी आईसीसी अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल 6 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच बेनौई में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।

तो वहीं लगभग मैच में आधे से ज्यादा समय तक हावी रहने वाली साउथ अफ्रीका टीम जब हारी तो उसके खिलाड़ी खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए। भारत के खिलाफ हार के बाद अंडर- 19 प्रोटीज टीम के खिलाड़ी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए हैं, जिसकी फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के रिएक्शन हुए वायरल

उदय सहारण और सचिन धास की साझेदारी ने भारत को जिताया मैच

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

दूसरी ओर, जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने लगातार साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को लगातार गुच्छों में विकेट देना शुरू किया। आदर्श सिंह (0), अर्शिन कुलकर्णी (12), प्रियांशु मोलिया (5) और मुशीर खान (4) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।

हालांकि, इसके बाद भारतीय कप्तान उदय सहारण ने सचिन धास के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में आगे कर दिया। मैच इसके बाद एक बार और फंस गया, दास 96 रन बनाकर 43वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन उदय अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम की जिताकर ही वापिस लौटे।

सहारण 81 रन बनाकर रन आउट हो गए थे, लेकिन तब तक भारत की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सहारण को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।

Exit mobile version