Jay Shah and India U19. (Image Source: BCCI)
ICC Under-19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने 11 फरवरी को बेनोनी में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 79 रनों की हार के बाद अपने खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में उनकी यात्रा ने एक अमिट छाप छोड़ी है।
जय शाह (Jay Shah) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया है, जहां उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup 2024) में अपने खिलाड़ियों के प्रेरणादायक प्रदर्शन की खूब सराहना की। हालांकि, BCCI के सचिव ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई भी दी।
‘उनकी यात्रा ने प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है’: Jay Shah
जय शाह ने X पर लिखा: “भले ही हमारी अंडर-19 टीम U19 WC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हों, लेकिन उनकी यात्रा ने प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है। जीत से लेकर निराशा तक, प्रत्येक मैच हमारी टीम की अटूट भावना, दृढ़ संकल्प और कौशल का साक्षी है। पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के असली सार का प्रदर्शन किया। उदय सहारन की प्रेरणात्मक कप्तानी, सौम्य पांडे की अद्भुत स्पिन गेंदबाजी।
मुशीर खान का निडरता से गेंदबाजों का सामना करना और राज लिम्बानी का तेज गेंदबाजी सनसनी के रूप में उभरना देखने लायक था। मैं टीम के हर एक सदस्य का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह खेल जितना सुंदर है, उतना ही अनप्रेडिक्टेबल भी है। आपने जिस तरह से खेल खेला है – दिल से, गर्व से और कभी न हार मानने वाले एटीट्यूड से- उससे आपने हमें गौरवान्वित किया है! आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को बधाई!”
यहां देखिए BCCI सचिव की इमोशनल X पोस्ट –
Although our Under-19 boys may have fallen short in the finals against Australia, their journey has left an indelible mark of inspiration.
From triumph to tribulation, each match became a testament to the unwavering spirit, determination, and skill of our team.
The entire squad… pic.twitter.com/CKQ6FygsMC
— Jay Shah (@JayShah) February 11, 2024
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने विलोमूर पार्क में अपना चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए 79 रन की जीत के साथ पूरे भारत को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दुख का दोबारा एहसास कराया। ऑस्ट्रेलिया सीनियर टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था।