IND vs AUS, Irfan Pathan and Pakistani fans. (Image Source: X)
ICC Under-19 World Cup 2024, India-Pakistan: भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) फाइनल में हार के बाद अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने के लिए पाकिस्तान फैंस पर करारा हमला बोला है।
अंडर-19 टीम इंडिया को 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup 2024) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रनों की मात झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हारने के बाद कई पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
U19 World Cup 2024 फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को ट्रोल करने वालो पर बरसे Irfan Pathan
आपको बता दें, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 गंवाने से पहले, भारत को पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी मात झेलनी पड़ी थी। इस बीच, भारत के लिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान फैंस की ताने मारने वाले पोस्ट देखने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) खुद को रोक नहीं पाए और पड़ोसी देश के फैंस पर करारा पलटवार किया।
भारत के युवा और उभरते क्रिकेटरों के खिलाफ ट्रोलिंग से इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जमकर भड़ास निकाली। हालांकि, पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन “पड़ोसी” शब्द का इस्तेमाल कर उन्होंने अपने निशाने का अंदाजा दे दिया है, और अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इरफान पठान ने X पर लिखा: “अपनी अंडर-19 टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद, सीमा पार के कीबोर्ड शूरवीरों को हमारे युवाओं की हार पर बड़ी खुशी मिल रही है। यह नेगेटिव एटीट्यूड उनके देश की खराब मानसिकता को दर्शाता है। #पड़ोसी”
यहां देखिए इरफान पठान की वायरल पोस्ट –
Despite their U19 team not making it to the final, keyboard warriors from across the border find pleasure in our youngsters’ defeat. This negative attitude reflects poorly on their nation’s mindset. #padosi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2024