Mohammad Nabi (Image Credit- Twitter X)
अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी के बेटे और राशिद खान के भतीजे हसन ईसाखिल और उस्मान शिनवारी, टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।
बता दें कि अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार 19 जनवरी, शुक्रवार से साउथ अफ्रीका में शुरू हो रहा है। तो वहीं इस बार कुल 16 टीमें इस ट्राॅफी को जीतने के लिए, आपस में भिड़ती हुई नजर आने वाली हैं। क्रिकेट के छोटे सूरमाओं का यह घमासान इस बार कुल 23 दिनों तक चलेगा।
दूसरी ओर, मोहम्मद नबी का कहना है कि उनके बेटे की दिली तमन्ना है कि वह उनके साथ अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम में एक साथ क्रिकेट खेले। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या ये संभव हो पाता है या नहीं।
अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान का फुल स्क्वाॅड:
नसीर खान (कप्तान), नुमान शाह (उपकप्तान), जाहिद अफगान, बशीर अहमद, खलील अहमद, फरीदून दाऊदजई, हसन ईसाखिल, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, अरब गुल, अली अहमद नसर, वफीउल्लाह तारखिल, खालिद तानिवाल, जमशेद जादरान, सोहेल खान ज़ुर्मती, रहीमुल्लाह ज़ुर्मती, उस्मान शिनवारी।
दूसरी ओर, आपको अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें तो वह भारत में इस समय टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। तो वहीं आज 17 जनवरी, बुधवार को दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होने वाला है।
साथ ही आपको बता दें कि टी20 सीरीज के पहले दो मैचों की जीतकर, मैन इन ब्लू पहली ही सीरीज को अपने नाम कर चुके हैं। तो वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में अपनी साख को बचाने के लिए खेलती हुई नजर आएगी। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
ये भी पढ़ें- जाने कौन है कैरेबियाई पेसर Shamar Joseph जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर स्मिथ का विकेट लेकर मचाई सनसनी