BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

U-10 Asia Cup: पाकिस्तान के अजान अवैस का नाबाद शतक भारत पर पड़ा भारी, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

U-10 Asia Cup पाकिस्तान के अजान अवैस का नाबाद शतक भारत पर पड़ा भारी सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

#image_title

India vs Pakistan. (Image Source: X)

पाकिस्तान ने अजान अवैस के शानदार नाबाद शतक की बदौलत 10 दिसंबर को जारी आईसीसी अंडर-19 एशिया कप 2023 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को आठ विकेट से मात दी। भारत की अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 259/9 का शानदार स्कोर बोर्ड पर पोस्ट किया।

आदर्श सिंह (62) और उदय सहारन (60) के महत्वपूर्ण अर्द्धशतकों के बदौलत भारत 250 का स्कोर पार कर पाया। उदय सहारन और आदर्श सिंह के अलावा, अर्शिन अतुल कुलकर्णी (24) और सचिन धास (58) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वहीं पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए मोहम्मद जीशान ने 4/46 के प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए।

अजान अवैस का नाबाद शतक भारत पर पड़ा भारी

जीत के लिए 160 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान अंडर-19 टीम के लिए अजान अवैस ने 130 गेंदों में नाबाद 105 रनों की यादगार पारी खेली, और इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े। शाहज़ेब खान (63) और साद बेग (68*) के अर्धशतकों ने पाकिस्तान के लिए जीत सुनिश्चित की। मुरुगन अभिषेक (2/55) की शुरुआती सफलता के बावजूद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को पाकिस्तान के आगे विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा।

यहां पढ़िए: दिसंबर 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाया और अजान अवैस और साद बेग ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 125 रनों की साझेदारी कर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। पारी के अंत में बेग की विस्फोटक बल्लेबाजी, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था, ने मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया था। भारत की अंडर-19 में सबसे बड़ा नाम – सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (2) का है, जो इस मैच में फ्लॉप रहे।

भारत के लिए नेपाल को हराना बेहद अहम

आपको बता दें, भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच 12 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें यह मैच जीतना जरूरी है, जबकि दो मैचों में दो जीत के साथ पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान से बड़े अंतर से हारना होगा।

यहां देखिए फैंस की प्रतिक्रियाएं:

 

Exit mobile version