BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“TRP के लिए अच्छा है लेकिन…यह दो मैच्योर लोगों के बीच…”- विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर

TRP के लिए अच्छा है लेकिनयह दो मैच्योर लोगों के बीच- विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर

TRP के लिए अच्छा है लेकिनयह दो मैच्योर लोगों के बीच- विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर

Ajit Agarkar & Gautam Gambhir (Photo Source: X)

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज श्रीलंका दौरे पर निकलने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि वो आने वाले समय में विराट कोहली को कैसे मैनेज करेंगे और उनके साथ अभी दोनों के बीच रिश्ता कैसा है। इस पर गंभीर ने भी दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।

टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जो हेड कोच के तौर पर उनका पहला असाइनमेंट भी होने वाला है। टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दोनों की वनडे टीम में वापसी हुई है। गंभीर ने कहा कि, यह अहम नहीं है कि विराट और मेरे बीच क्या बातचीत हुई, अहम यह है कि हम दोनों भारत को रिप्रेजेंट करेंगे और टीम को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे।

विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर

विराट कोहली के साथ रिश्ता कैसा है, इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता पब्लिक नहीं है। मेरा विराट के साथ रिश्ता कैसा है… मुझे लगता है कि यह दो मैच्योर लोगों के बीच का रिश्ता है। मैदान पर हर खिलाड़ी को अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है, और हर खिलाड़ी जीतकर ड्रेसिंग रूम में लौटना चाहता है।

लेकिन अभी हम दोनों ही भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, 140 करोड़ देशवासियों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों एक ही पेज पर रहेंगे और भारत को गर्वान्वित करेंगे। मैदान के बाहर मेरी उनसे काफी अच्छी बॉन्डिंग है और मैं इसे जारी रखूंगा। लेकिन इस रिलेशन को और पब्लिक बनाने को लेकर… मैं इतना ही कहूंगा कि ये दो मैच्योर लोगों के बीच का रिश्ता है।’

भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। दोनों ही फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच यह पहली सीरीज होगी।

Exit mobile version