Trent Bridge cricket ground (Image Credit- Twitter X)
भविष्य की क्रिकेट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नाॅटिंघम कंट्री क्रिकेट क्लब (NCCC) ने ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge cricket ground) का कायाकल्प करने का फैसला किया है। तो वहीं स्टेडियम में इसके बाद मौजूदा पवेलियन के आंशिक रूप से टूटने और बदलने की आशंका जताई जा रही है।
क्लब को इन परिवर्तनों के बाद उम्मीद है कि यहां पर दर्शकों के साथ-साथ स्टेकहोल्डर्स का मैच अनुभव भी शानदार होने वाला है। तो वहीं स्टेडियम में ये परिवर्तन 2025 से लेकर 2031 के बीच होने वाले क्रिकेट, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस नए निर्माण के बाद उम्मीद की जा रही है कि इससे दर्शकों का अनुभव बेहतर होने जा रहा है।
गौरतलब है कि ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड का वर्तमान डिजाइन 1880 के दशक में Rushcliffe Borough Council द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट्स के आधार पर बनाया गया था। हालांकि, अब ये स्टेडियम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के आधुनिक स्टैंडर्ड्स की बराबरी नहीं कर पा रहा है। उदाहरण के लिए कैटरिंग सर्विस और वीलचेयर सुविधा आदि।
क्लब द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार यहां पर होने वाले क्रिकेट को आधुनिक बनाने की कोशिश की गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रस्तावित योजान के अनुसार नया पवेलियन 6 मंजिल का हो सकता है, जिसमें एक बड़ी पार्किंग, जो बढ़ती हुई टीमों और सपोर्ट स्टाफ की जरूरत को पूरा कर सके।
इस नए निर्माण के बाद ग्राउंड में शानदार क्लब क्रिकेट के संचालन के साथ, इंटरनेशनल क्रिकेट के भी कई बड़े मैचों के यहां पर आयोजित होने की संभावना है। स्टेडियम में वर्तमान डिजाइन परिवर्तन, बैठने की व्यवस्था और स्टेडियम के चारों और डैनो लगाने जैसे काम शामिल हैं। इन परिवर्तनों के बाद स्टेडियम बदलती क्रिकेट खेल की मांग पर खरा उतर पाएगा।
खैर, देखने लायक बात होगी कि कितने समय बाद स्टेडियम में नव निर्माण की प्रक्रिया को ईसीबी से हरी झंडी मिलने वाली है?