Najmul Hossain Shanto (Photo Source: X/Twitter)
नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट और दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें, पाकिस्तान की धरती में बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती हैं।
बांग्लादेश की जीत के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ट्रेंड को पूरी तरह से फॉलो करते हुए नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह खिताब के साथ सोते हुए नजर आ रहे हैं।
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने किया यह काम
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “गुड मॉर्निंग”
A post shared by CricTracker (@crictracker)
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने स्ट्रगल कर रही थी, टीम ने मात्र 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, फिर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 165 रनों की साझेदारी ने टीम को धमाकेदार वापसी दिलाई थी। पहली पारी में मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट भी चटकाए और अर्धशतकीय पारी भी खेली।
दूसरी पारी में टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए 185 रनों के लक्ष्य का सफलापूर्वक पीछा कर लिया। मुश्फिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन (21) ने नाबाद पारियां खेल टीम को जीत दिलाई।
अगली सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है- शान्तो
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब भारत दौरे में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि, टीम भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में भी इस लय को बरकरार रखेगी।
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए शान्तो ने कहा,
अगली सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है और इस जीत से हमें बहुत आत्मविश्वास मिला है। मुशी और शाकिब के रूप में हमारे पास बहुत अनुभव है और वे भारत में महत्वपूर्ण होंगे। (मिराज के बारे में) जिस तरह से उन्होंने इन परिस्थितियों में गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए, वह बहुत प्रभावशाली है और उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करेंगे।