BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Travis Head को लेकर विराट, पंत और जडेजा ने बोली ऐसी बात, जो इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

Travis Head को लेकर विराट, पंत और जडेजा ने बोली ऐसी बात, जो इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

Travis Head को लेकर विराट, पंत और जडेजा ने बोली ऐसी बात, जो इंटरनेट पर हो गई सुपर वायरल

(Image Credit- Instagram)

गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन Travis Head ने टीम इंडिया का पूरा खेल खराब कर दिया है, जहां हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों को 22 गज पर नचाने का काम किया है। इस बीच टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हेड को लेकर प्लान बना रहे थे।

Travis Head को लेकर प्लान बना रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ी

Star Sports ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें पंत, विराट कोहली और जडेजा Travis Head को आउट करने का प्लान बनाते हुए दिख रहे थे। वीडियो में सबसे पहले पंत ने बोल रहे थे- बॉडी लैंग्वेज बनाना पड़ेगा यार भाई, उसके बाद जडेजा बोलते हैं- वो तो एक दम बाहर हो जाएगा। जिसपर विराट कोहली बोलते हैं- मैं जानता हूं बैकफुट से मारता है, तो रोहित के हाथ में चला जाएगा सीधा और यहां से जाने दो Edge भी लग सकता है सीधा और जोर से डाल। आगे कोहली ने कहा कि- कट मारेगा हाथ में जाएगा सीधा, जिस पर पंत ने कहा- और क्या कुछ तो बनेगा साथ ही फील्डिर भी सारे पीछे हैं।

जडेजा, पंत और विराट Travis Head को लेकर बात करते हुए

Travis Head के नाम रहा दूसरा दिन

*गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन Travis Head ने खेली 152 रनों की शानदार पारी।
*दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बनाए 7 विकेट पर 405 रन।
*टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ने खोला पंजा और लिए कुल 5 विकेट भी।
*वहीं इस दौरान मोहम्मद सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी को मिला 1-1 विकेट।

स्टीव स्मिथ भी खेला कर के चले गए

एक तरफ से हेड टीम इंडिया के गेंदबाजों की क्लास लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ से स्टीव स्मिथ का बल्ला भी चल रहा था। जहां गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने कमाल की पारी खेली थी और टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए 101 रन बना डाले, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच में काफी ज्यादा आगे नजर आ रही है।

कुछ इस तरह जश्न मनाया था स्टीव स्मिथ ने

View this post on Instagram

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

Exit mobile version