(Photo Source: Instagram)
Travis Head ने टीम इंडिया का कई बार 22 गज पर काम खराब किया है, पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जहां भारतीय टीम के गेंदबाजों के सारे प्लान हेड के आगे फेल हो गए थे, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम के लिए पहले ही जीत की कहानी लिख दी थी।
जमकर चला था Travis Head का बल्ला
जी हां, पिंक बॉल के खिलाफ Travis Head का बल्ला जमकर चला था, जहां उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की मेहनत पर बड़े आराम से पानी फेरा था। एडिलेड में हेड ने अपनी पारी में 141 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उन्होंने 140 रनों की पारी खेली थी और 17 चौकों के साथ-साथ उन्होंने 4 छक्के भी लगाए थे। जिसके बाद उनको पिंक बॉल से हुए इस मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Travis Head ने परिवार के साथ मनाया जीत का जश्न
*पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने के बाद Travis Head की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*बल्लेबाज की वाइफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ये सभी क्यूट तस्वीरें।
*जिसमें हेड अपने पूरे के साथ दिखे मैदान में, इस दौरान काफी खुश दिखी उनकी बेटी।
*साथ ही इन तस्वीरों में बल्लेबाज का बेटा भी नजर आया, अब वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें।
ये तस्वीरें शेयर की हैं Travis Head की वाइफ ने
View this post on Instagram
A post shared by JESSICA HEAD (@jess_head)
हेड को एडिलेड का मैदान काफी ज्यादा रास आता है
View this post on Instagram
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
कप्तान रोहित ने की शमी को लेकर बात
दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लेकर बात की थी मीडिया से, इस दौरान हिटमैन ने तेज गेंदबाज की फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया । रोहित ने कहा कि- शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं, हम उन पर नजर बनाए रखे हुए हैं। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए शमी के घुटने में फिर से सूजन आ गई थी, जिसने उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारियों में बाधा डाली है। साथ ही रोहित ने कहा कि-हम नहीं चाहते कि वो यहां खेलने आए और फिर से उनको कुछ हो जाए, इसलिए उनका 100 प्रतिशत फिट होना जरूरी है।