Skip to main content

ताजा खबर

Top 10 Cricketers Retired in 2024: अश्विन, कोहली से लेकर जेम्स एंडरसन, इन क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

Top 10 Cricketers Retired in 2024: अश्विन, कोहली से लेकर जेम्स एंडरसन, इन क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

R Ashwin, Virat Kohli & James Anderson (Photo Source: Getty Images)

Top 10 Cricketers Retired in 2024: साल 2024 में क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत से फैंस जितना खुश हुए उससे कहीं ज्यादा वे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के टी20 रिटायरमेंट से हुए। इस साल कई स्टार खिलाड़ियों के रिटायरमेंट ने फैंस को दुखी कर दिया है। 2024 का साल खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, आइए आपको बताते हैं कि इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ी कौन है-

Top 10 Cricketers Retired in 2024 ( इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट)-

1. रविचंद्रन अश्विन (इंटरनेशनल क्रिकेट)

भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। एडिलेड में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 25.76 के औसत से 3503 रन बनाए हैं और 2.84 की इकॉनमी से 537 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और 4.93 की इकॉनमी से 156 विकेट लिए। वहीं, टी20 में 26.29 के औसत से 184 रन बनाए हैं और 6.91 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए।

2. विराट कोहली (टी20 इंटरनेशनल)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा। विराट ने आखिरी टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खेला, जहां उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में 76 रन की पारी खेल टीम को 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। विराट कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। विराट ने 125 टी20 मैचों में 48.7 के औसत, 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए, जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उन्होंने 13 पारियों में 8.05 की इकॉनमी से 4 विकेट भी लिए।

3. रोहित शर्मा (टी20 इंटरनेशनल)

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्समीड में डेब्यू किया था। भारत के लिए 159 टी20 मैचों में 31.34 के औसत, 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए, जिसमें 32 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं।

4. शिखर धवन (ऑल-फॉर्मेट)

शिखर धवन ने इसी साल 24 अगस्त को घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजाग में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। धवन ने टेस्ट में 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं। वनडे में 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, टी20 में उनके प्रदर्शन की हात करें तो धवन ने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए।

5. जेम्स एंडरसन (इंटरनेसनल क्रिकेट)

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 26.46 के औसत, 2.79 की इकॉनमी से 704 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे में 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट और टी20 में 7.85 की इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए हैं।

6. डेविड वॉर्नर (इंटरनेशनल क्रिकेट)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में डेविड ने 44.6 के औसत से 8786 रन, वनडे में 45.01 के औसत से 6932 रन और टी20 में 33.44 के औसत से 3277 रन बनाए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 49 शतक ठोके हैं।

7. टिम साउदी (टेस्ट)

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने 17 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट मैचों में साउदी ने 15.48 के औसत से 2245 रन बनाए हैं और 3.02 की इकॉनमी से 391 विकेट लिए। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है।

8. रवींद्र जडेजा (टी20 इंटरनेशनल)

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेस से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। जडेजा ने 74 टी20 मैचों में 21.26 के औसत से 515 रन बनाए और 7.13 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए।

9. दिनेश कार्तिक (ऑल-फॉर्मेट)

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने  सितंबर 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 25 के औसत से 1025 रन, वनडे में 30.21 के औसत से 1752 रन और टी20 में 26.38 के औसत से 686 रन बनाए हैं।

10. हेनरिक क्लासेन (टेस्ट)

हेनरिक क्लासेन ने इसी साल 3 जनवरी को भारत के खिलाफ केपटाउन में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 4 टेस्ट मैचों में 13 के औसत, 45.22 की स्ट्राइक रेट से मात्र 104 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

जैसे ही धोनी बने फिर से CSK के कप्तान, वैसे ही अंबाती रायुडू करने लगे माही के गुणगान

Dhoni And Ambati Rayudu (Image Credit- Instagram)IPL की कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, जिसके कारण इस पूर्व खिलाड़ी को फैन्स जमकर Troll भी करते...

IPL 2025, SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। अपने...

मैच के बाद भी केएल राहुल के जश्न को लेकर हुई चर्चा, RCB के खिलाड़ी ने की बल्लेबाज की कॉपी

(Image Credit- Twitter X)RCB के खिलाफ जैसे ही दिल्ली टीम की जीत हुई थी, वैसे ही शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने एक खास जश्न मनाया था। जहां उन्होंने...

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में...