BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

TNPL 2024: खुद को मांकडिंग करने के प्रयास पर भड़के रविचंद्रन अश्विन कहा- उन्हें नियम ही नहीं पता…

TNPL 2024: खुद को मांकडिंग करने के प्रयास पर भड़के रविचंद्रन अश्विन कहा- उन्हें नियम ही नहीं पता…

TNPL 2024: खुद को मांकडिंग करने के प्रयास पर भड़के रविचंद्रन अश्विन कहा- उन्हें नियम ही नहीं पता…

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2024) के मैच में खुद पर हुए मांकडिंग आउट के प्रयास पर, ऑन एयर कमेंटेटर पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं।

तो वहीं अश्विन ने इस मांकडिंग के प्रयास पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक यूजर को रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि जारी टीएनपीएल में 28 जुलाई को डिंडीगुल ड्रैगंस और नेल्लई राॅयल किंग्स के बीच एक मैच खेला गया।

इस मैच में गेंदबाज मोहित प्रसाद अश्विन को डिंडीगुल ड्रैगंस की पारी के 15वें ओवर के दौरान, नाॅन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के लिए चेतावनी देते हुए नजर आए। हालांकि, इस समय नाॅन स्ट्राइकर एंड पर जब गेंदबाज गेंद रिलीज करने वाला था, तो अश्विन का बल्ला क्रीज के अंदर था।

देखें इस वीडियो को यहां पर

दूसरी ओर, इस बात को लेकर जब एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कमेंटेटर इस बात को क्यों नहीं बता रहे कि डिलीवरी के समय वह क्रीज थे, और यह नाॅट आउट होता। तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए अश्विन ने लिखा- क्योंकि उन्हें (कमेंटेटर) नियम नहीं पता।

देखें रविचंद्रन अश्विन का यह ट्वीट

क्या है मांकडिंग करने का नियम

तो वहीं साल 2017 में इसको लेकर आईसीसी ने एक नियम जारी किया जिसके अनुसार- जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज के बाहर चला जाता है तो इस दौरान अगर गेंदबाज उसे आउट करे, तो इसे ‘मांकडिंग’ रन आउट कहा जाता है।

लेकिन इसके लिए जरूरी शर्त ये है कि जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को ‘मांकडिंग’ किया हो तब तक गेंद फेंकी नहीं गई हो। यानि कि एक बार अगर गेंदबाज का हाथ 90 डिग्री के आसपास गेंद फेंकने लिए तैयार है, तो वह इस दौरान मांकडिंग नहीं कर सकता है। क्योंकि इस समय ऐसा माना जाता है कि वह गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए एकदम तैयार था।

यहाँ देखे- Team India Upcoming Tournaments: अगले 7 सालों में भारतीय टीम खेलेगी यह 16 बड़े टूर्नामेंट

Exit mobile version