Dindigul Dragons (Photo Source: TNPL)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में 18 जून को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रूबी त्रिची वारियर्स (RTW) और सलेम स्पार्टन्स (SS) के बीच खेला गया। रूबी त्रिची वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलेम स्पार्टन्स ने 28 गेंदे शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की।
वहीं दूसरा मुकाबला सीचम मदुरै पैंथर्स (SMP) और डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीचम मदुरै पैंथर्स 123 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंदे शेष रहते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
अभिषेक तनवर ने की धमाकेदार वापसी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूबी त्रिची वारियर्स को झटके जल्दी लगे थे। जब टीम के दोनों ओपनर गंगा श्रीधर राजू (6 रन) और जाफर जमाल शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। मणि भारती ने 40 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। सलेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तनवर पिछले मैच में काफी ज्यादा खराब नजर आए थे। लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 विकेट लिया और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावा सनी संधू और आर कार्तिकेयन ने 2-2 विकेट लिया और सचिन राठी, एम गणेश मूर्ति के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलेम स्पार्टन्स ने कौशिक गांधी के 52 रनों की पारी के बल पर जीत हासिल की। वहीं रूबी त्रिची वारियर्स के लिए शानदार खेल दिखाते हुए जी गॉडसन ने 3 विकेट और के ईश्वरन ने 2 विकेट अपने नाम किया।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के गेंदबाजों का छाया जलवा
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। श्रवण कुमार ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए एस कार्तिक को पहले ही ओवर में (4 रन) पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद हरि निशांत और जगतीशन कौशिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
लेकिन फिर एम मथिवनन ने हरि निशांत को (24 रन) पर और वरूण चक्रवर्ती ने जगतीशन कौशिक को (45 रन) पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए। श्रवण कुमार और सुबोत भाटी ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहीं वरूण चकवर्ती के नाम 2 विकेट और अश्विन, एम मथिवनन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स को खराब शुरूआत मिली। टीम ने 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर बाबा इंद्रजीत और आदित्य गणेश के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। बाबा इंद्रजीत ने (78 रन) और आदित्य गणेश ने (22 रन) की नाबाद पारी खेली। वहीं सीचम मदुरै पैंथर्स के लिए शानदार खेल दिखाते हुए गुरजाप्रीत सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया।