Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
बतौर हेड कोच Rahul Dravid का टीम इंडिया के साथ सफर काफी शानदार रहा था, जहां द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप सहित कई अहम टूर्नामेंट जीते थे। वहीं अब टीम में हेड कोच की जगह गौतम गंभीर ले चुके हैं, ऐसे मे द्रविड़ के पास काफी समय है और इसी कड़ी में वो एक खास मुकाबला देखने पहुंचे थे।
Rahul Dravid ने दिखाया था अपना अलग अवतार
जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था, तो Rahul Dravid का जोश देखने लायक था। इस दौरान द्रविड़ किसी युवा खिलाड़ी की तरह खुशी से उछल रहे थे और अपना जोश दिखा रहे थे, फिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी द्रविड़ को उठा लिया था और वो नजारा देखने लायक था उस समय। वहीं वो वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।
खास मैदान से जुड़ी खास कहानी बताई Rahul Dravid ने
*Chepauk स्टेडियम में TNPL का फाइनल देखने पहुंचे थे Rahul Dravid।
*इस दौरान द्रविड़ बोले- मैंने Chepauk स्टेडियम में काफी लीग क्रिकेट खेला है।
*यहां खेलना पसंद आया है, इसी मैदान पर मैंने टेस्ट में 10 हजार रन पूरे किए थे-द्रविड़।
*Chepauk स्टेडियम में आने वाले फैन्स खेल को समझते हैं और बहुत सपोर्ट करते हैं।
Rahul Dravid ने इस वीडियो में की Chepauk स्टेडियम को लेकर बात
சென்னை மக்கள் முன் விளையாடியது எப்பொழுதும் Super-ஆன Moment தான்! – Dravid 💯😌#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/pI19MqiMkx
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) August 4, 2024
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
कौन जीता इस बार TNPL 2024 का Final?
दूसरी ओर इस बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 8वें सीजन का फाइनल मैच Dindigul Dragons और Lyca Kovai Kings के बीच खेला गया था। जहां इस मैच में Dindigul Dragons ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Lyca Kovai Kings को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। Dindigul Dragons टीम को मैच जिताने में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का बहुत बड़ा हाथ रहा, जहां अश्विन ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन ही दिए और उसके बाद बल्लेबाजी में 52 रनों की मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली।
यहाँ देखे:- TNPL 2024 Final: फाइनल में Dindigul Dragons ने Lyca Kovai Kings को 6 विकेट से हराया