Skip to main content

ताजा खबर

Timed Out के जरिए आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने रखा अपना पक्ष, सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर मैच अंपायर पर निशाना साधा

Angelo Matthews (Pic Source-Twitter)

6 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया। इस मैच में एक अजीबोगरीब घटना घटी। श्रीलंकाई टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को Timed Out की वजह से आउट करार दिया गया।

इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले आउट हो गए। दरअसल जैसे ही सदीरा समरविक्रमा आउट हुए उसके तुरंत बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंच गए थे। हालांकि बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से Timed Out की अपील की जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी को आउट करार दिया गया। तमाम लोगों का यही मानना था कि एंजेलो मैथ्यूज 2 मिनट के अंदर ही क्रीज पर पहुंच गए थे।

अब श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर 1 मिनट और 50 सेकंड पर ही पहुंच गए थे। हालांकि 5 सेकंड बाद ही उनके हेलमेट का Strap टूट गया था और उन्होंने दूसरे हेलमेट की मांग की। ऐसा भी देखा गया कि एंजेलो मैथ्यूज शाकिब अल हसन से इस चीज को लेकर बात कर रहे हैं लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी अपील वापस नहीं ली और क्रिकेट नियम के मुताबिक उन्हें आउट करार दिया गया।

यह रही वीडियो:

I rest my case! Here you go you decide 😷😷 pic.twitter.com/AUT0FGffqV

— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 7, 2023

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपना केस यहां रेस्ट करता हूं और अब आप लोग फैसला ले।’

बता दें, इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने 105 गेंद में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 108 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली हालांकि, वो अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे। जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। नजमुल हसन शांतो ने 101 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। लिटन दास ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि महमुदुल्लाह ने 22 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

चैंपियन ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की

Team India (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: भारत ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। फलस्वरूप आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के...

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...