Tilak Varma (Image Credit-Instagram)
जब-जब Tilak Varma को टीम इंडिया से मौके मिले हैं, उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है। वहीं IPL में दमदार प्रदर्शन कर, उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्का किया था। दूसरी ओर अब वो टीम इंडिया के साथ अब अपने शहर पहुंच गए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी का उत्साह सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
पहले नहीं हुआ था Tilak Varma का चयन
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए Tilak Varma टीम की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन फिर उन्हें सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया में चुना गया था। वहीं तिलक का टीम में आने का कारण था शिवम दुबे, दरअसल चोट के कारण दुबे इस सीरीज से बाहर हुए थे और उनकी जगह तिलक ने ली थी।
Tilak Varma ने अब ली है राहत की सांस
*Tilak Varma ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं फैन्स के साथ।
*तिलक की ये नई तस्वीरें टीम इंडिया के नेट्स की है, जिसमें की उन्होंने कड़ी मेहनत।
*साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- Feels so good to be back with the team
*बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में तिलक को मिल सकता है लोकल मैदान पर खेलने का मौका।
अभ्यास सत्र के बीच से Tilak Varma की तस्वीरें
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
बांग्लादेश टीम का फिर हो सकता है सूपड़ा साफ
बांग्लादेश टीम भारत का ये दौरा कभी याद नहीं रखेगी, जहां पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया। फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हुई, जिसमें भारतीय टीम लगातार 2 मैच जीत चुकी है और आज का मैच भी SKY की टीम अपने नाम कर लेती है तो बांग्लादेश एक बार फिर से वाइट वॉश का शिकार हो जाएगी। इस सीरीज के खत्म होने के कुछ दिन बाद टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा, जहां 16 अक्टूबर से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।
रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया के इंस्टा पर खास पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)