BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Tilak Varma का अभ्यास भी देखने लायक होता है, एक के बाद एक मारते हैं धाकड़ शॉट्स

Tilak Varma (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के सभी युवा खिलाड़ी कड़ी मेहनत को सफलता का मंत्र मानते हैं, ऐसी ही कुछ सोच Tilak Varma की भी है। जहां टीम इंडिया से 4 वनडे और 16 टी20 मैच खेलने वाले तिलक फिटनेस के अलावा अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम करते हैं, जिसका नजारा बल्लेबाज की नई रील वीडियो में देखने को मिला है

हाल की सीरीज क्यों नहीं खेले Tilak Varma?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तिलक का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, वहीं वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और लंका दौरा किया था। जहां दोंनो ही दौरे पर Tilak Varma टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जिसे लेकर बताया गया था कि वो चोटिल हैं और इसी के कारण उनका चयन नहीं हुआ था। जिसके बाद टीम में तिलक की जगह दोनों दौरों के लिए रियान पराग चुने गए थे।

Duleep Trophy के लिए खास तैयारी कर रहे हैं Tilak Varma

*Tilak Varma ने हाल ही में शेयर की अपनी एक नई रील वीडियो
*वीडियो में तिलक नेट्स में बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं
*Duleep Trophy की तैयारी कर रहा है बल्लेबाज, नीतीश रेड्डी ने मांगा वीडियो क्रेडिट
*बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा है-बल्ला वापस हाथ में पकड़ने से बेहतर कोई एहसास नहीं

नेट्स में काफी मेहनत कर रहे हैं Tilak Varma

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

गजब की फिटनेस है इस खिलाड़ी की

जी हां, तिलक वर्मा का नाम उन खिलाड़ी की लिस्ट में आता है, जो सुपर फिट रहना पसंद करते हैं। हाल ही में तिलक ने अपने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर की थी, जिसमें ये खिलाड़ी NCA में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा था। इस दौरान तिलक अपने Abs का पूरा Show Off कर रहे थे, वहीं इस रील पर SKY ने भी फनी कमेंट किया था। वैसे इन दिनों कई खिलाड़ी NCA में मौजूद है, जहां वो Duleep Trophy की तैयारियों में लगे हैं।

आप भी देखो तिलक वर्मा की वो रील वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

Exit mobile version