Trent Rockets vs London Spirit (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड में जारी The Hundred 2024 में अभी तक कुछ कमाल के मैचों के साथ, कुछ कमाल के पल भी देखने को मिले हैं। तो वहीं अब कुछ ऐसा ही कुछ ट्रेंट राॅकेट्स और लंदन स्पिरिट (Trent Rockets vs London Spirit) के बीच खेले गए 20वें मैच में देखने को मिला है।
बता दें कि नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ट्रेंट राॅकेट्स की पारी के 83वीं गेंद पर विकेटकीपर माइकल पैपर ने एक ऐसा थ्रो मारा, जिसकी वजह से खतरनाक दिख रहे एलेक्स हेल्स को पवेलियन की ओर लौटना पड़ा है।
इस समय गेंदबाजी कर रहे नाथन एलिस ने अपनी जानी-पहचानी एक बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद फेंकी, जिसपर स्ट्राइक पर मौजूद जो रूट सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन इस दौरान विकेट के पीछे मुस्तैद माइकल पैपर ने गेंद को जल्दी से फील्ड करते हुए स्टंप की ओर थ्रो मारा और यह डायरेक्ट हिट थी। इसके बाद रीप्ले में देखा तो पता लगा कि बहुत ही कम मार्जन की वजह से हेल्स रनआउट हो गए हैं।
देखें किस तरह माइकल पैपर ने एलेक्स हेल्स को किया रनआउट
A direct hit run-out! 🎯
This is pinpoint precision from Michael Pepper to remove the dangerous Alex Hales! 😮#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/fLehLaMxP8
— The Hundred (@thehundred) August 7, 2024
ट्रेंट राॅकेट्स ने 22 रनों से दर्ज की जीत
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट राॅकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम के लिए टाॅम बेंटन ने 36, एलेक्स ने 68 और जो रूट ने 32 रनों की पारी खेली। तो वहीं लंदर स्पिरिट की गेंदबाजी की बात की जाए रिचर्ड ग्लीसन को 2 और लियाम डाॅसन को 1 विकेट मिला।
इसके बाद जब लंदन स्पिरिट ट्रेंट राॅकेट्स से मिले 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 97 गेंदों में 144 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कीटनर जेनिंग्स ने 31 और Matthew Critchley ने 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।