Ben Duckett (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के जारी मैन्स द हंड्रेड में 6 अगस्त को 15वां मैच बर्मिंघम फाॅनिक्स और नाॅर्दन सुपरचार्जस (Birmingham Phoenix vs Northern Superchargers) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में बर्मिंघम ने बेन डकेट और मोईन अली की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर रिकाॅर्ड जीत हासिल की है।
मुकाबले में सुपरचार्जस से मिले 84 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, बर्मिंघम ने इस टारगेट को मात्र 39 गेंदों में हासिल किया। तो वहीं यह द हंड्रेड में बची हुई गेंदों के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत भी है। दूसरी ओर, इस मुकाबले में बर्मिंघम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट दो बेहतरीन स्कूप शाॅट खेलते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि डकेट अक्सर टी20 क्रिकेट में अतरंगी अंदाज के लिए नहीं जाने जाते हैं। लेकिन जब उन्होंने यह शाॅट खेला, तो उनके इस शाॅट की वीडियो वायरल हो गई। डकेट ने यह शाॅट मैट पाॅट्स और जोर्डन क्लार्क के खिलाफ खेले।
देखें बेन डकेट ने किस तरह खेले ये स्कूप शाॅट
Ooh, Ben Duckett! 🤩#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/9Iwb1fkmQC
— The Hundred (@thehundred) August 6, 2024
बर्मिंघम फाॅनिक्स ने 10 विकेट से हासिल की जीत
एजबस्टन मैदान पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नाॅर्दन सुपरचार्जस 96 गेंदों बाद, मात्र 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ही 15 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए।
दूसरी ओर, मुकाबले में बर्मिंघम फाॅनिक्स की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। एडम मिल्ने और टिम साउदी ने 3-3 विकेट हासिल किए, तो क्रिस वुड को 2 विकेट मिले। इसके अलावा बैनी हाॅवेल को 1 विकेट मिला।
इसके बाद जब बर्मिंघम फाॅनिक्स, सुपरचार्जस से मिले 84 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इस टारगेट को मात्र 39 गेंदों में हासिल किया। डकेड ने 20 गेंदों में 43* तो मोईन अली ने 21 गेंदों में 37* रनों की शानदार पारी खेली।