Jos Buttler (Image Credit- Twitter X)
जारी The Hundred 2024 के बीच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) को करारा झटका लगा है। बता दें कि टूर्नामेंट के बीच टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) काफ इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। साथ ही इससे पहले वह रिहैब में थे और आशा थी कि वह वापसी कर पाएंगे, लेकिन पहले तीन मैचों से बाहर होने के बाद, अब वह पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान क्रिकेट से शाॅर्ट ब्रेक पर थे, क्योंकि उन्हें एक हल्की काफ इंजरी हो गई थी। इसको लेकर बटलर के स्कैन भी हुए थे, और उम्मीद थी कि वह मैनचेस्टर के लिए द हंड्रेड के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। बटलर ने टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी आज 3 अगस्त, शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
द हंड्रेड 2024 से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी के माध्यम से कहा- इस साल द हंड्रेड से बाहर होने का दुख है। बचे हुए टूर्नामेंट के लिए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को शुभकामनाएं। जल्द से जल्द 100 प्रतिशत फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
देखें जोस बटलर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, द हंड्रेड में जोस बटलर की टीम के बारे में आपको जानकारी दें, तो उनकी अनुपस्थिति में टीम में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। टीम को खेले गए पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं बटलर की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले फिल साल्ट का बल्ला भी खामोश रहा है। साल्ट के बल्ले से तीन मैचों में मात्र 23 रन निकले हैं।
साथ ही बता दें कि मैनचेस्टर ओरजिनल्स ने जोस बटलर के रिप्लेसमेंट की अभी तक घोषणा नहीं की है। मैनचेस्टर अपने आगामी मैच में 4 अगस्त रविवार को Northern Superchargers का सामना करने वाली है।