Rashid Khan. (Image Source: Getty Images)
द हंड्रेड के सबसे हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों में से एक Rashid Khan इस सीजन में एक्शन में नजर नहीं आएंगे। दरअसल, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने “चोट” के कारण द हंड्रेड 2023 के आगाज की शाम सभी को चौंकाते हुए 100-बॉल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
आपको बता दें, 24-वर्षीय अफगान स्पिनर अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर जाने से पहले ट्रेंट रॉकेट्स के लिए द हंड्रेड 2023 में तीन मैच खेलने वाले थे, और फिर उनकी जगह न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी लेते। राशिद खान के इस फैसले के बाद अब ट्रेंट रॉकेट्स ने जारी द हंड्रेड 2023 में तीन मैचों के लिए पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम को अफगानिस्तान के कप्तान के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है।
द हंड्रेड 2023 से नाम वापस लेकर बेहद निराश हैं Rashid Khan
राशिद खान को ट्रेंट रॉकेट्स ने इस सीजन के लिए £125,000 में रिटेन किया था। वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स 2 अगस्त को साउदर्न ब्रेव के खिलाफ अपने द हंड्रेड खिताब के बचाव की शुरुआत करेगी। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते द हंड्रेड 2023 से अपना नाम वापस लिया था।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें
इस बीच, राशिद खान ने आधिकारिक बयान में कहा: “मैं चोट के कारण द हंड्रेड से अपना नाम वापस लेकर बहुत निराश हूं। द हंड्रेड के पहले दो संस्करणों में खेलना बेहद शानदार अनुभव रहा है। ट्रेंट रॉकेट्स एक बेहतरीन और मजबूत टीम है, और मुझे अगले साल फिर से इस टीम से जुड़ने की उम्मीद है।”
क्या Rashid Khan पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में खेलेंगे?
आपको बता दें, राशिद खान को हाल ही में संपन्न अफगानिस्तान के श्रीलंका दौरे के दौरान चोट लगी है। उन्होंने T20I सीरीज के दौरान बताया था कि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसके बावजूद उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के लिए खेला। राशिद को पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए ब्रेक नहीं मिल पाएगा, क्योंकि एशिया कप 2023 से पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में अफगानिस्तान के लिए एक्शन में नजर आ सकते हैं।