Manchester Originals (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड के जारी द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में जोस बटलर की पारी ने मैनचेस्टर ओरजीनल्स (Manchester Originals) को फाइनल में पहुंचा दिया है। बता दें कि कींग्सटन ओवल में हुए इस मैच में, बटलर ने 46 गेंदों में 82 रनों की ताबततोड़ पारी खेली, साथ ही बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि अब द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच मैनचेस्टर ओरजीनल्स और ओवल इन्विंसीबल के बीच आज 27 अगस्त, रविवार को रात 10.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड लाॅर्ड्स में खेला जाएगा।
Manchester Originals vs Southern Brave एलिमिनेटर मैच का हाल:
दूसरी ओर आपको इस एलिमिनेटर मैच का हाल बताएं तो मैनचेस्टर ओरजीनल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजाी करने का फैसला किया और मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंदों में 1 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
ब्रेव की ओर से ओपनर फिन एलन ने 69 रन बनाए, तो डेवाॅन काॅन्वे 51* और जेम्स विंस 56* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं आपको ओरजीनल्स की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो सिर्फ पाॅल वाल्टर को ही एक विकेट मिला।
दूसरी ओर जब जब मैनचेस्टर ओरजीनल्स मैच में साउदर्न ब्रेव से मिले 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने सिर्फ 96 गेंदों में 3 विकेट खोकर, इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। मैनचेस्टर की ओर से फिल साल्ट ने 47, मैक्स होल्डन ने 31 रन बनाए। तो वहीं जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 46 गेंदों में 82 रन बना, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
तो वहीं अब मैनचेस्टर ओरजीनल्स के फैंस फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से जोस बटलर के बल्ले से एक ऐसी ही धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। खैर, देखने लायक बात होगी कि बटलर का बल्ला ओवल इन्विंसीबल के खिलाफ चलता है या नहीं?
That’s truly incredible batting by the Manchester Originals. They chased down the 197-run target in just 96 balls! 🤯 pic.twitter.com/9qDux5da0S
— CricTracker (@Cricketracker) August 26, 2023