Nicholas Pooran (Image Credit- X)
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं, जहां इस लिस्ट में Nicholas Pooran का नाम भी आता है। टी20 क्रिकेट में जहां ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतर जाता है, वहां से पूरा मैच पलट जाता है और सिर्फ छक्कों की बारिश होती है। ऐसे ही कुछ पूरन ने The Hundred में कर दिखाया है और जो हवाई फायर उन्होंने अपने बल्ले से की है उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पंत जैसे हादसे का शिकार हो चुके हैं Nicholas Pooran
जी हां, वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज Nicholas Pooran एक समय सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद उनको डॉक्टर ने हमेशा के लिए क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। ये बात साल 2015 की है जब पूरन 19 साल के थे, उस सड़क हादसे के बाद उनकी दोनों पैरों की सर्जरी भी हुई थी और उन्हें फिर से मैदान पर लौटने में 18 महीनों का समय लगा था।
Nicholas Pooran ने The Hundred में की छक्कों की बारिश
*The Hundred में Northern Superchargers ने Manchester Originals को हराया।
*इस दौरान Nicholas Pooran ने Superchargers के लिए खेली 66 रनों की नाबाद पारी।
*अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने लगाए 2 चौके और 8 जबरदस्त लंबे-लंबे छक्के।
*पूरन ने एक छक्का तो 113 मीटर का लगाया, वो गया सीधे Manchester के मैदान से बाहर।
कुछ ऐसी धाकड़ बल्लेबाजी की थी Nicholas Pooran ने
Nicholas Pooran smashed 8 sixes in the Hundred. 🤯💥
– One of them went 113M. 🥶pic.twitter.com/4vnbz4KaSe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
ये छक्का गया था सीधे मैदान से बाहर
A post shared by Northern Superchargers (@northernsuperchargers)
अब तक कैसा रहा है इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर?
दुनियाभर की लीग खेलने के अलावा पूरन अपने देश के लिए भी लगातार क्रिकेट खेलते हैं, जहां इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। उसके बाद वो हर सीरीज और मेगा टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए नजर आते हैं, पूरन ने अभी तक कुल 61 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 3 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 1,983 रन बनाए हैं। तो 95 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये बल्लेबाज 2076 रन बना चुका है और 12 अर्धशतक भी पूरन ने लगाए हैं। दूसरी ओर IPL से वो LSG टीम से खेलते हैं और वहां भी वो अपनी बल्लेबाजी की कला दिखा चुके हैं।