England vs Australia, 4th Test (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खराब मौसम की वजह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में खेल के पहले 3 दिन कमाल का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड को चौथे दिन और पांचवे दिन खराब मौसम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मैनचेस्टर में आज 23 जुलाई से लगातार हो रही बारिश को देखकर लग रहा है कि यह मैच में ड्राॅ पर खत्म होगा। अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने से चूक जाएगी, क्योंकि इस समय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
तो वहीं जहां बारिश की वजह से आज खेल अभी तक शुरू नहीं हो सका है, तो वहीं मैच के चौथे दिन भी इंग्लैंड को खराब मौसम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 214 के भीतर पांच विकेट लेने वाली इंग्लैंड को, चौथे दिन के आखिरी सेशन में खराब रौशनी के चलते तेज गेंदबाजी करने से मना किया गया था।
ड्राॅ पर खत्म हो सकता है मैनचेस्ट टेस्ट
तो वहीं मैदानी अंपायर नितिन मेनन और जोइल विल्सन के इस फैसले पर बेन स्टोक्स मैदान पर बहस करते हुए आए थे। इसके बाद चौथे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड की पेस गेंदबाजी के सामने जूझ रही ऑस्ट्रेलिया को जो रूट और मोईन अली की स्पिन गेंदबाजी के सामने ज्यादा परेशानी नहीं हुई। और उसने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ मार्नस लाबुशेन का विकेट जो रूट के खिलाफ गंवाया था।
तो वहीं अगर आज खेल का पांचवें दिन का खेल किसी तरह बारिश रुकने के बाद शुरू होता है तो इंग्लैंड को एक बार फिर डर होगा कि खराब रौशनी के चलते मैदानी अंपायर एक बार फिर इंग्लैंड को तेज गेंदबाजी करने से मना ना कर दें। खैर, देखने लायक बात होगी कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पांचवें दिन का खेल शुरू भी हो पाता है या नहीं?