Virat Kohli and Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
टीम इंडिया के प्लेयर्स इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हैं। टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है। इस फॉर्मेट में अक्सर बैट्समैन का बोलबाला रहा है। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि, इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड कैसा है।
Team India Batsman Record in T20 (टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड T2o में)
1) विराट कोहली (Virat Kohli)
Virat Kohli. (Image Source: X)
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का। विराट कोहली ने अपने करियर में कुल मिलाकर 391 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 374 पारियों में 42.02 की औसत और 134.50 की स्ट्राइक रेट से 12735 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 122* रहा है जो उन्होंने 2021 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं उनके T20I रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्होंने 117 मैचों की 109 पारियों में 51.75 की बेहतरीन औसत से 4037 रन बनाए हैं। T20I में विराट ने एक शतक तो वहीं अपने पूरे टी20 करियर में उन्होंने 9 शतक जड़े हैं।
2) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
(Photo by Getty Images)
हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा के T20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 440 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 427 पारियों में 30.77 की औसत और लगभग 134 की स्ट्राइक रेट से 11573 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 8 शतक दर्ज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 121* का है। वहीं उनके T20I रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्होंने 151 मैचों की 143 पारियों में 31.79 की औसत से 3974 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में कुल 5 शतक जड़े हैं।
3) ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
Rishabh Pant (Pic Source-X)
ऋषभ पंत को इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है। हालांकि इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े उतने अच्छा नहीं हैं लेकिन उनकी पावर हिटिंग एबिलिटी को देखकर कोई भी कप्तान उन्हें अपनी टी20 टीम में रखना चाहेगा। पंत ने अपने टी20 करियर में कुल 192 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 181 पारियों में 32 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 4800 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं। हालांकि भारत के लिए अब तक उन्होंने सिर्फ 66 मैच खेले हैं और वहां 22.43 की साधारण औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 987 रन ही बना पाए हैं।
4) सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav)
Virat Kohli & SuryKumar Yadav (Photo Source: Twitter/BCCI)
टीम इंडिया के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। वो इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 281 मैचों की 258 पारियों में 35.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 7314 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रहा है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 60 T20 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 45.55 की औसत और 171.55 की स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं।
5) संजू सैमसन (Sanju Samson)
Sanju Samson. (Image Source: X)
संजू सैमसन को टीम इंडिया का सबसे अनलकी क्रिकेटर माना जाता है। प्रतिभा के धनी होने के बावजूद संजू सैमसन को लगातार भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि संजू T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 273 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 29.22 की औसत और 134.68 की स्ट्राइक रेट से 6721 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में संजू के नाम तीन शतक मौजूद हैं वही उनका सर्वोच्च स्कोर 119 कर रहा है। वहीं भारतीय टीम के लिए संजू ने अब तक सिर्फ 25 T20 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 18.70 की साधारण औसत से 374 रन बनाया है। भारत के लिए उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रहा है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को कितने मौके देती है।
6) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट का भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। हार्दिक T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है और साथी में उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई है। हार्दिक ने अब तक कल 258 T20 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 28.64 की औसत और 139. 20 की स्ट्राइक रेट से 4641 रन बनाएं इस फॉर्मेट में हार्दिक के नाम 17 अर्धशतक हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने कल 93 T20 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 25.43 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाएं हैं।