Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें अभी से तैयारियों में लगी हुई है। बता दें फैंस को भारत- पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है, जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस बीच शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल शोएब अख्तर का कहना है कि भारत के पास अभी तक सेटल प्लेइंग XI नहीं है। ना ही टीम इंडिया को पता है किसे मौका देना चाहिए। इतना ही नहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भारतीय बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर भी अपनी राय दी है।
बता दें स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए गए प्रेस कांफ्रेंस में शोएब अख्तर ने कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि पिछले 2 सालों में भारत की प्लेइंग इलेवन सेटल नहीं हो सकी है। मेरा मानना है कि टीम सेटल नहीं है क्योंकि चोटिल होने के कारण 3 से 4 खिलाड़ियों की जगह बदल गई है। जिसके कारण यह टीम सेटल नहीं लग रही है।
हमें अभी तक नहीं पता कि चार मुख्य बल्लेबाज कौन से- शोएब अख्तर
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमें अभी तक नहीं पता कि चार मुख्य बल्लेबाज कौन से हैं और कौन सा बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलेगा। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर भी बात की। शोएब अख्तर ने कहा कि, उन्होंने चहल को कैसे नहीं चुना यह मेरे समझ से परे है। मुझे लगता है अर्शदीप सिंह भी टीम में होने चाहिए थे क्योंकि पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ प्रेसर में बाएं हाथ के सिमर की जरूरत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय टीम की समस्या यह है कि जब भी वह 150-200 रन पर आउट होते हैं तो बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज अक्सर परफॉर्म करते नजर आएं हैं। ऐसे में आप कितना लंबा अपने बैटिंग लाइनअप को खींचोगे। अगर टॉप 5 बैट्समैन कुछ नहीं कर सकते तो नंबर 7 या 8 के बल्लेबाज क्या करेंगे? इसके साथ ही शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारत का एसेट बताया।
यहां पढ़ें: इशान किशन और केएल राहुल को लेकर चल रहे बहस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने दिया हैरान करने वाला बयान