(Image Credit- Instagram)
Team India को टी20 वर्ल्ड कप जीते 2 हफ्ते हो गए हैं, उसके बाद भी हर दिन कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ी इस जीत को लेकर अपनी राय या बयान दे ही देता है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी VVS Laxman का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने इस खिताबी जीत को लेकर काफी कुछ बोला है।
VVS Laxman ने Team India की जीत के हर पल को याद किया
इस वक्त VVS Laxman बतौर कोच Team India के साथ Zimbabwe दौरे पर मौजूद है, इसी कड़ी में टीम के सोशल मीडिया पर उनका एक खास वीडियो आया है और इस वीडियो में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीत पर बात की है। VVS Laxman बोले- वर्ल्ड कप जीतना खास है एहसास है और टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ प्रेशर में शानदार अंदाज में गेम को खत्म किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि- सभी खिलाड़ियों ने अपनी भावना दिखाई, जिससे साबित हो गया है कि ये वर्ल्ड कप जीतना कितने मायने रखता था।
Team India की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं VVS Laxman
*रोहित-विराट का द्रविड़ को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देना खास जेस्चर था- VVS Laxman
* Laxman बोले- जश्न देखकर पता चला रहा था कि टीम इंडिया ने कितनी मेहनत की थी।
*विराट, जडेजा और रोहित ने इस प्रारूप को Passion के साथ खेला है करियर में- लक्ष्मण।
*लक्ष्मण के अनुसार वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ये तीनों खिलाड़ी अपना शानदार योगदान देंगे।
Laxman का ये वीडियो सामने आया है Team India के सोशल मीडिया पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये तस्वीरें खास रहने वाली है हमेशा क्रिकेट इतिहास में
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
3 खिलाड़ियों ने कहा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा
वहीं टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भी फैन्स को बड़ा झटका लगा था, जहां सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान किया था। उसके कुछ समय बाद रोहित शर्मा ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था, तो अगले ही दिन सर जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की खबर फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।