Team India (Image Credit- Instagram)
टेस्ट में एक बार फिर से Team India ने अपना बेस्ट दिया है, जहां रोहित की सेना ने बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में जीत की कहानी लिखी है और 2-0 से सीरीज अपने नाम की। इस दौरान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही, जिसके लिए इस बार 2 खिलाड़ियों को खास मेडल दिए गए।
Team India के 2 प्रमुख खिलाड़ी रहे फेल
भले ही Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन इस दौरान टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जहां इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है और दूसरा नाम विराट कोहली का है, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से निराश किया और दोनों बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।
फील्डिंग के मामले में Team India के 2 खिलाड़ियों ने किया टॉप
*Impact Fielder of the Series का मेडल दिया गया Team India के ड्रेसिंग रूम में।
*रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और यशस्वी थे इस बार मेडल की रेस में।
*अब की बार दो खिलाड़ियों को मिला मेडल, सिराज और यशस्वी ने पहनाया एक दूसरे को मेडल।
*इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज के दौरान पकड़े थे एक से बढ़कर एक शानदार कैच।
Team India के सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब है टी20 सीरीज की बारी
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है, जहां टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को होगा। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार मयंक यादव का चयन हुआ है, तो एक बार फिर से टीम में नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया है। वरुण चक्रवर्ती की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है, दूसरी ओर ईशान किशन का इस बार भी टीम में नाम नहीं है, विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ संजू और जितेश शर्मा रहेंगे।