BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Team India के ड्रेसिंग रूम में क्रेजी हुए सारे खिलाड़ी, Best Fielder के इस बार थे काफी दावेदार

Team India के ड्रेसिंग रूम में क्रेजी हुए सारे खिलाड़ी Best Fielder के इस बार थे काफी दावेदार

Team India के ड्रेसिंग रूम में क्रेजी हुए सारे खिलाड़ी Best Fielder के इस बार थे काफी दावेदार

(Image Credit- Instagram)

टी20 वर्ल्ड कप में Team India को कोई भी विरोधी नहीं हरा पा रहा है, ऐसे में रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को भी पस्त कर वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला ले लिया है। दूसरी ओर हर बार की तरह इस बार भी Best Fielder का मेडल दिया गया, इस दौरान खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Team India अब खेलेगी सेमीफाइनल

जी हां, Team India ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में एक भी मैच नहीं हारी है, ऐसे में रोहित एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां 2022 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड टीम होगी, 2022 में भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई थी और इस बीर टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका आ गया है।

Team India के खिलाड़ियों को बस Best Fielder वाले मेडल का इंतजार होता है

*टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खास शख्स ने दिया इस बार Best Fielder का मेडल।
*एक हाथ से उछलकर मार्श का शानदार कैच पकड़ने वाले Axar Patel को मिला मेडल।
*टीम के Throwdown Specialist यानी की Nuwan ने पहनाया पटेल को मेडल।
*वहीं इस दौरान पटेल के साथ मस्ती करते हुए नजर आए स्पिनर युजी चहल।

जोश ही अलग नजर आ रहा है Team India के खिलाड़ियों का

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Axar Patel के उस शानदार कैच पर भी नजर डाल लेते हैं

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल किसके बीच होगा?

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान टीम के बीच होगा, जहां अफगान टीम ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। साथ ही अफगान टीम की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का दिल भी टूट गया है और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड होगी, ये दोनों मैच 27 जून को खेले जाएंगे और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा।

Exit mobile version