(Photo Source: Instagram)
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं अब 6 तारीख से दूसरा टेस्ट मैच होगा दोनों टीमों के बीच, जिसे लेकर अब मेजबान टीम के खिलाड़ी कोई गलती नहीं करना चाहते हैं और अब सभी खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
बुमराह और विराट ने नहीं खेला अभ्यास मैच
हाल ही में Team India ने PM XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। लेकिन पिंक बॉल से खेले गए इस अभ्यास मैच में बुमराह और विराट खेलते हुए नजर नहीं आए थे, दरअसल इन खिलाड़ियों ने इस मैच को खेलना जरूरी नहीं समझा था और ये दोनों खिलाड़ी उस समय नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए स्पॉट हुए थे।
मेजबान खिलाड़ी इस बार देंगे Team India को कड़ी टक्कर!
*6 तारीख से शुरू होगा Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच।
*उससे पहले मेजबान टीम के खिलाड़ी इस मैच के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं।
*Nathan McSweeney और Nathan Lyon GYM में पसीना बहाते हुए आए नजर।
*तो टीम के प्रमुख बल्लेबाज Steve Smith ने नेट्स में किया काफी देर तक अभ्यास।
कड़ी मेहनत करने में लगे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
Team India के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Mitchell Johnson ने बड़ा बयान दिया है एक
दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी Mitchell Johnson ने एक बड़ा बयान दिया, जो टीम के बल्लेबाज Marnus Labuschagne से जुड़ा है। मिचेल जॉनसन ने ‘नाइटली’ के अपने कॉलम में लिखा- ज Marnus Labuschagne लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार के लिए किसी को बलि का बकरा बनाया गया। साथ ही जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।