Vikram Rathour. (Photo Source: Getty Images)
एशिया कप का पांचवा मैच बीते सोमवार को भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 10 विकेट से जीता। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने साथी खिलाड़ियों से नाराज नजर आए।
वहीं अब भारतीय टीम की फील्डिंग पर टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग कोच विक्रम राठौर का भी बयान सामने आया है। दरअसल उनक कहना है कि हमें और अनुशासित होना होगा। जो गलती नेपाल के खिलाफ हुई उसे सुधारना होगा। तीन कैच छूटने से नेपाल की टीम को काफी फायदा हुआ।
विकेट अच्छा था, यह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था- विक्रम राठौर
बता दें मैच खत्म होने के बाद विक्रम राठौर ने कहा कि, विकेट अच्छा था, यह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था। लेकिन हम और अनुशासित हो सकते थे। जिस तरह से तीन कैच छूटे उससे नेपाल को काफी मदद मिली। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैं खुश हूं कि कैच छूटने के कारण कुछ बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जिस तरह से हमने जवाब दिया वह वाकई अच्छा था।
उन्होंने आगे कहा कि, इशान ने वास्तव में बहुत अच्छा खेला। वह वाकई काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, केएल ने भी दो साल से अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि यह एक अच्छी समस्या है। टीम मैनेजमेंट अंतिम फैसला लेगा। अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग टीमों के खिलाफ अलग-अलग कॉम्बिनेशन का परीक्षण करने के लिए हमारे पास टीम में 15 खिलाड़ी मौजूद हैं।
विक्रम राठौर ने आगे कहा कि, शार्दुल हमें बल्लेबाजी में गहराई देते हैं और शमी एक बेहतर गेंदबाज हैं। हमारे पास तेज गेंदबाजों को खिलाने के साथ साथ एक अन्य स्पिनर को खिलाने का भी विकल्प है क्योंकि हमारे पास अक्षर पटेल हैं। इन विकल्पों का होना टीम के लिए वाकई अच्छा है।