Team India (Image Credit- Twitter/X)
Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है, साथ ही चेन्नई से टीम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। लंबे ब्रेक के बाद खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार है, ऐसे में पहले ही नेट सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को जोश देखने लायक था।
पंत पर होगी सभी की नजर
Team India और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से खेला जाएगा, इस मैच में Rishabh Pant का खेलना पक्का है। साथ ही पंत 2022 के बाद अब 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, ऐसे में सभी की नजरें उन्हीं पर होने वाली। वहीं पंत की जगह टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत को बहुत मौके दिए गए थे, लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम रहे और उनकी टीम से छुट्टी हो गई। ऐसे में अब पंत की वापसी हो गई है, तो जुरेल भी इस पहले टेस्ट मैच के लिए चुने गए हैं।
गजब का रहा Team India का पहला नेट सेशन
*चेपॉक से Team India के अभ्यास सत्र का सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने।
*इस दौरान यश दयाल से लेकर जडेजा नजर आए 22 गज पर गेंदबाजी करते हुए।
*वहीं अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के कोच गंभीर दिखे पूरी तरह एक्टिव मोड में।
*तो नए कोच Morne Morkel की नजर सभी गेंदबाजों की गेंदबाजी पर थी।
Team India के नेट सेशन से सामने आया ये वीडियो
First practice session of captain Rohit Sharma’s team India at chepauk stadium.!!!🇮🇳💪
Rohit’s army getting ready 🔥 pic.twitter.com/kas418Utts
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 13, 2024
सुबह-सुबह ये तस्वीरें सामने आई थी टीम के सोशल मीडिया पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ईशान किशन ने भी खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
दूसरी ओर टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन पुरानी लय में लौट आए हैं, जहां पहले उन्होंने Buchi Babu टूर्नामेंट में शतक ठोका था। वहीं अब इस खिलाड़ी के बल्ले से Duleep Trophy में शतक निकला है, इस दौरान ईशान ने 111 रनों की पारी खेली है। जिसे देखते हुए लग रहा है कि, ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह फिर से बना लेगा।